कौन हैं ODI वर्ल्डकप के रन मशीन?रोहित-विराट मिलकर नहीं बना पाए इतने रन
Cricket Sep 29 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:x
Hindi
वर्ल्डकप में बैटर्स का दबदबा
वनडे विश्वकप में कई मैच ऐसे रहे हैं, जिसमें बल्लेबाजों ने हारी हुई बाजी जीत ली है। कई बार तो अकेले बल्लेबाज ने ही विरोधी टीमों को पटखनी दे दी है।
Image credits: x
Hindi
सचिन तेंदुलकर टॉप पर
भारत के महान बल्लेबाज विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंन 2278 रन बनाए हैं। दो बल्लेबाज मिल जाएं तो भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल है।
Image credits: x
Hindi
चुबंक वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोटिंग के बारे में तो अफवाह थी कि बैट में चुंबक लगा है। रिकी ने 46 मैचों में 1743 रन बनाए हैं। 2003 के फाइनल में उनकी पारी याद की जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
कुमार संगकारा नंबर 3
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का भी नाम है। संगकारा ने 37 मैचों में 1532 रन बनाए हैं। वे श्रीलंका के सफल बल्लेबाज रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का नंबर 4 पर स्थान है। लारा ने 34 मैच खेलकर 1225 रन बनाए। यह तब की बात जब चौके-छक्के कम लगते थे।
Image credits: Getty
Hindi
मिस्टर 360 डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बैटर यानि मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने वर्ल्डकप में रनों का अंबार लगाया है। एबी ने विश्वकप के 23 मैचों में 1207 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्रिस गेल भी कम नहीं
वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल को भला कौन भूल सकता है। गेल ने विश्वकप की 35 पारियों में 1186 रन बटोरे हैं। इस बार वेस्टइंडीज वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
Image credits: Getty
Hindi
सनत जयसूर्या की बैटिंग
श्रीलंका के लिए ओपनिंग में ही चौके-छक्कों की बारिश करने वाले सनत जयसूर्या ने 1996 के वर्ल्डकप में गदर मचा दिया था। जयसूर्या ने विश्वकप में 1165 रन बनाए हैं।