वनडे विश्वकप 2023 के लिए वार्मअप मैचों की शुरूआत 29 सितंबर से हो जाएगी। पहला मैच बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
वनडे विश्वकप के सभी वार्म अप मुकाबले दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे। सभी वार्मअप मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।
वनडे विश्वकप 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को 2-2 वार्मअप मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। सभी वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे। 5 से विश्वकप शुरू होगा।
29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी वार्मअप मैच खेला जाना है। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं।
29 सितंबर को तीसरा वार्मअप मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों टीमें भारत पहुंच चुकी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला वार्मअप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ है। 30 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमें तिरूवनंतपुरम में वार्मअप मैच खेलेंगी।
2 अक्टूबर को पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच गुवाहाटी में होगा। जबकि दूसरा वार्मअप मैच न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तिरूवनंतपुर में होगा।
3 अक्टूबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में वार्मअप मैच होगा। भारत और नीदरलैंड की टीमें तिरूवनंतपुरम में भिड़ेंगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच हैदराबाद में है।