विश्वकप टूर्नामेंट में हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का जलवा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने तो कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। श्रीलंका के मलिंगा ने गदर मचाया है।
इस बार भारत की मेजबानी में विश्वकप टूर्नामेंट होना है। शुरूआत 5 अक्टूबर से और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को मदद मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा वर्ल्डकप खेले हैं और सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम विश्वकप में कुल 71 विकेट हैं।
स्पिन के जादूगर श्रीलंकाई गेंदबाज मुरलीधरन की गेंदों पर बड़े-बड़े बल्लेबाज नाच जाते थे। फिरकी उस्ताद मुरलीधरन ने वर्ल्डकप के 40 मैचों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं।
श्रीलंका के अनोखे गेंदबाज लसिथ मलिंगा तो विरोधी खेमे में हड़कंप मचा देते थे। अपनी अलग स्टाइल में गेंदबाजी से वे सबको परेशान करते थे। मलिंगा ने 29 मैच में 56 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान यूं ही नहीं कहा जाता है। वर्ल्डकप में 38 मैच खेलने वाले अकरम ने पाकिस्तान के लिए 55 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी खेलने वाला है। स्टार्क के नाम अब तक विश्वकप में 49 विकेट दर्ज हैं। वे इस बार विकेटों का अर्धशतक लगाने के लिए तैयार हैं।