वनडे वर्ल्डकप 2023 के सबसे खतरनाक मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की टीम को कहीं भी भारत ने सांस नहीं लेने दिया और 123 गेंद रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया है।
भारतीय टीम ने विश्वकप मुकाबलों में पाकिस्तान पर जीत का सिलसिला जारी रखा और लगातार 8वीं बार वर्ल्डकप में हरा दिया है। इस मैच को देखने के लिए कई वीवीआईपी भी मैदान पर पहुंचे थे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद रोहित ने जिस तरह से बॉलर्स का इस्तेमाल किया, वह काबिलेतारीफ रहा। सभी ने इसकी प्रशंसा की है।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की और 2 विकेट पर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन बाद के 8 विकेट सिर्फ 36 रनों पर गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इसके बाद ब्यूटी बॉल से कमाल जसप्रीत बुमराह ने किया और लगातार 2 ओवर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके अहमदाबाद के मैदान पर तहलका मचा दिया।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 30 ओवर के बाद शिकंजा कसा और गजब की बॉलिंग की। पाकिस्तान की टीम को पता भी नहीं चला और विकेट गिरते चले गए। भारत के 5 बॉलर्स ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।
मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया उस वक्त दिखाई दिया जब हार्दिक पांड्या गेंद पर काला जादू करते दिखे। उसी गेंद हार्दिक ने इमाम उल हक का आउट किया तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।
भारतीय गेंदबाज कुलदीय यादव ने पारी के 33वें ओवर में एक के बाद एक 2 विकेट झटककर पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठान का बड़ा किया।
इसके बाद ब्यूटी बॉल से कमाल जसप्रीत बुमराह ने किया और लगातार 2 ओवर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके अहमदाबाद के मैदान पर तहलका मचा दिया।
जब सारे ही गेंदबाज विकेट ले रहे थे तो रविंद्र जडेजा कैसे चूकते। जडेजा ने भी पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लबाजों को सस्ते में लपेटकर पवैलियन भेज दिया। रन पर ब्रेक लगाने का काम किया।
भारत ने जब 192 रनों का टार्गेट चेस करना शुरू किया तो पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ दिया। इसके बाद शुभमन गिल ने भी 11 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 16 रनों की पारी खेल डाली।
भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग का जिम्मा निभा रहे केएल राहुल ने बिना आउट हुए भारत की जीत को सुनिश्चित किया। केएल 29 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन जीत के साथ आए।
श्रेयस अय्यर ने भी क्रीज पर उतरने के बाद लगातार चौके और छक्के जड़े। अय्यर ने चौके के साथ न सिर्फ भारत को विजय दिलाई बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। यह गजब की पारी रही।