Hindi

IND-PAK मैच बॉलर्स का जादू-करिश्माई रोहित शर्मा का विस्फोट-TOP MOMENTS

Hindi

भारत ने पाकिस्तान को हराया

वनडे वर्ल्डकप 2023 के सबसे खतरनाक मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की टीम को कहीं भी भारत ने सांस नहीं लेने दिया और 123 गेंद रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया है।

Image credits: x
Hindi

वर्ल्डकप में पाक पर 8वीं जीत

भारतीय टीम ने विश्वकप मुकाबलों में पाकिस्तान पर जीत का सिलसिला जारी रखा और लगातार 8वीं बार वर्ल्डकप में हरा दिया है। इस मैच को देखने के लिए कई वीवीआईपी भी मैदान पर पहुंचे थे।

Image credits: x
Hindi

भारत ने जीता था टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद रोहित ने जिस तरह से बॉलर्स का इस्तेमाल किया, वह काबिलेतारीफ रहा। सभी ने इसकी प्रशंसा की है।

Image credits: x
Hindi

पाकिस्तान 191 रन पर आउट

पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की और 2 विकेट पर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन बाद के 8 विकेट सिर्फ 36 रनों पर गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Image credits: x
Hindi

बू्मराह का करिश्मा

इसके बाद ब्यूटी बॉल से कमाल जसप्रीत बुमराह ने किया और लगातार 2 ओवर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके अहमदाबाद के मैदान पर तहलका मचा दिया।

Image credits: x
Hindi

टीम इंडिया की बॉलिंग

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 30 ओवर के बाद शिकंजा कसा और गजब की बॉलिंग की। पाकिस्तान की टीम को पता भी नहीं चला और विकेट गिरते चले गए। भारत के 5 बॉलर्स ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।

Image credits: x
Hindi

हार्दिक पांड्या का जादू

मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया उस वक्त दिखाई दिया जब हार्दिक पांड्या गेंद पर काला जादू करते दिखे। उसी गेंद हार्दिक ने इमाम उल हक का आउट किया तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।

Image credits: x
Hindi

कुलदीप का मैजिक चला

भारतीय गेंदबाज कुलदीय यादव ने पारी के 33वें ओवर में एक के बाद एक 2 विकेट झटककर पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठान का बड़ा किया।

Image credits: x
Hindi

बू्मराह का करिश्मा

इसके बाद ब्यूटी बॉल से कमाल जसप्रीत बुमराह ने किया और लगातार 2 ओवर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके अहमदाबाद के मैदान पर तहलका मचा दिया।

Image credits: x
Hindi

रविंद्र जडेजा ने किया कमाल

जब सारे ही गेंदबाज विकेट ले रहे थे तो रविंद्र जडेजा कैसे चूकते। जडेजा ने भी पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लबाजों को सस्ते में लपेटकर पवैलियन भेज दिया। रन पर ब्रेक लगाने का काम किया।

Image credits: x
Hindi

शुभमन-रोहित की जोड़ी

भारत ने जब 192 रनों का टार्गेट चेस करना शुरू किया तो पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ दिया। इसके बाद शुभमन गिल ने भी 11 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 16 रनों की पारी खेल डाली।

Image credits: x
Hindi

केएल राहुल जमे रहे

भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग का जिम्मा निभा रहे केएल राहुल ने बिना आउट हुए भारत की जीत को सुनिश्चित किया। केएल 29 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन जीत के साथ आए।

Image credits: x
Hindi

अय्यर का विजयी चौका

श्रेयस अय्यर ने भी क्रीज पर उतरने के बाद लगातार चौके और छक्के जड़े। अय्यर ने चौके के साथ न सिर्फ भारत को विजय दिलाई बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। यह गजब की पारी रही।

Image credits: x

हार्दिक पंड्या ने बॉल पर किया 'काला जादू'-फिर ऐसे विकेट गंवा बैठे इमाम

गिल ने 11 गेंदो में 4 चौके ठोंक मचा दी सनसनी,रूकता तो न जाने क्या होता

Virat से लेकर Rohit विंटेज लुक में सुपर डैशिंग लगे ये 10 खिलाड़ी

IND vs PAK:पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा चला इन 8 क्रिकेटर्स का ब