Hindi

स्टाइल में साउथ इंडियन हीरो को टक्कर देते हैं नीतीश कुमार रेड्डी

Hindi

ऑस्ट्रेलिया में नीतीश रेड्डी का भौकाल

भारतीय युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में भौकाल मचा दिया है। मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाकर चर्चा में आ गए हैं।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

सेंचुरी लगाकर जीता दिल

नीतीश रेड्डी ने चौथे टेस्ट में 105 रनों की पारी खेल कर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन के खेल में एक ही नाम मैदान पर गूंजता रहा और वह था नीतीश कुमार रेड्डी।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

स्टाइलिश हैं नीतीश

इंडियन ऑलराउंडर नीतीश कुमार सिर्फ क्रिकेट के मैदान ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी देखने को मिलता है। वह अपने लाइफ को पूरा एंजॉय करते हैं।

Image credits: INSTA/nitish_kumar_reddy_7
Hindi

लगातार चर्चा में है खिलाड़ी

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत का यह होनहार प्लेयर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। दिन प्रतिदिन उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती जा रही है।

Image credits: INSTA/nitish_kumar_reddy_7
Hindi

किसी हीरो से काम नहीं है लुक

युवा ऑलराउंडर का लुक भी किसी साउथ इंडियन हीरो से कम नहीं लगता है। इसका सबसे बड़ा रीजन यह भी है, कि वह विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश से आते हैं।

Image credits: INSTA/nitish_kumar_reddy_7
Hindi

कौन है नीतीश के पिता?

नीतीश कुमार रेड्डी हिंदुस्तान जिंक के भूतपूर्व कर्मचारी मुत्याला रेड्डी के बेटे हैं। 5 वर्ष की उम्र में से ही प्लास्टिक के बल्ले से नीतीश ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

Image credits: INSTA/nitish_kumar_reddy_7
Hindi

कमाई में भी बढ़ गए आगे

कमाई के मामले में भी या खिलाड़ी आगे निकल चुका है। नीतीश रेड्डी का नेटवर्थ 8 से 15 करोड़ रुपए के आसपास है। आईपीएल 2025 में SRH ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया है।

Image credits: INSTA/nitish_kumar_reddy_7

स्टीव स्मिथ ने अपनी वाइफ को किस जगह प्रपोज किया था?

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में BCCI अध्यक्ष की बहू मयंती का जलवा

रेड हॉट ड्रेस में धनश्री वर्मा ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग!

Smriti Mandhana का निकनेम जानते हैं आप?