भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान में विश्व के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने कहर बरपाया है।
बुमराह की खतरनाक गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। इस सीरीज में जस्सी के नाम अब तक 31 विकेट है।
जसप्रीत बुमराह की तरह ग्लेन मैकग्राथ भी ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज गेंदबाज हुआ करते थे। बुमराह की तरह वह भी बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हुए दिखाई देते थे।
भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक 44 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 85 इनिंग्स में उनके नाम 203 विकेट दर्ज है। बुमराह का इकोनामी भी 2.76 का रहा है।
ग्लेन मैकग्राथ ने अपनी गेंदबाजी से 124 मैचों में 563 विकेट अपने नाकिए हैं। 243 इनिंग्स में उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया। इस दौरान उनका इकोनामी 2.49 का रहा।
जसप्रीत बुमराह ने 19.42 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में अब तक विकेट चटकाए हैं। 13 बार उन्होंने सामने वाली टीम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है।
ग्लेन मैकग्राथ ने पूरे करियर में 21.64 की औसत से विकेट चटकाए हैं। वहीं, 29 बार उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल अपनी झोली में किया है।