Hindi

स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड भी कमाई के मामले में नहीं हैं किसी से कम

Hindi

स्मृति मंधाना के लिए खास साल

साल 2024 भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के लिए बेहद ही यादगार रहा है। इस साल उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में चार शतक निकले हैं।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का रिश्ता

क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन बेहद ही गहरा माना जाता है। ऐसे ही स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच है। स्मृति क्रिकेटर हैं और पलाश म्यूजिक कंपोजर।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

लंबे समय से डेट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों को हमेशा एक साथ ही देखा जाता है। पलाश गायिका पलक मुच्छल के भाई हैं।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

कितना है उम्र का फासला?

म्यूजिक कंपोजर सह डायरेक्ट पलाश की उम्र 29 वर्ष है। वहीं, क्रिकेटर स्मृति मंधाना 28 साल की है। दोनों के बीच लगभग 1 साल का गैप है।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

कितनी है पलाश की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना की बॉयफ्रेंड पलाश का सालाना इनकम 20 से 41 करोड़ रुपए के आसपास है। उन्होंने कई बॉलीवुड गानों को कंपोज किया है।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

बहन हैं लाजवाब सिंगर

पलाश की बहन पलक मुच्छल एक बैकग्राउंड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक की फिल्मों में लाजवाब सिंगिंग की हैं।

Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi

स्मृति-पलाश के रिश्ते के 5 साल पूरे

स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड के रिश्ते को इसी 2024 में 5 वर्ष भी पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर दोनों ने केक काटकर शानदार फोटो भी शेर की थी।

Image credits: INSTA/palash_muchhal

साल 2024 में इन क्रिकेटरों को हुआ पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त

Sachin vs Virat: संपत्ति के मामले में कौन है असली किंग? जानें नेटवर्थ

शादी के बाद पीवी सिंधु की पति संग 7 खूबसूरत तस्वीरें

इंडियन क्रिकेटरों के दिलों पर राज करती हैं ये 6 खूबसूरत लड़कियां