साल 2024 भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के लिए बेहद ही यादगार रहा है। इस साल उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में चार शतक निकले हैं।
क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन बेहद ही गहरा माना जाता है। ऐसे ही स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच है। स्मृति क्रिकेटर हैं और पलाश म्यूजिक कंपोजर।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों को हमेशा एक साथ ही देखा जाता है। पलाश गायिका पलक मुच्छल के भाई हैं।
म्यूजिक कंपोजर सह डायरेक्ट पलाश की उम्र 29 वर्ष है। वहीं, क्रिकेटर स्मृति मंधाना 28 साल की है। दोनों के बीच लगभग 1 साल का गैप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना की बॉयफ्रेंड पलाश का सालाना इनकम 20 से 41 करोड़ रुपए के आसपास है। उन्होंने कई बॉलीवुड गानों को कंपोज किया है।
पलाश की बहन पलक मुच्छल एक बैकग्राउंड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक की फिल्मों में लाजवाब सिंगिंग की हैं।
स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड के रिश्ते को इसी 2024 में 5 वर्ष भी पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर दोनों ने केक काटकर शानदार फोटो भी शेर की थी।