क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली एक बहुत बड़ा नाम है। एक तरफ जहां सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, तो वहीं दूसरी ओर लोग कोहली को किंग बोलते हैं।
सचिन और विराट दोनों का इंटरनेशनल करियर बेहद ही लाजवाब रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए इन दोनों ने कई बड़े और अहम योगदान दिए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 666 मैच खेलकर 34357 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय करियर में 27000 से अधिक रन बना चुके हैं।
कमाई के मामले में भी विराट और सचिन दोनों ही सुपरहिट हैं। दोनों के कमाई का जरिया क्रिकेट से लेकर बड़े-बड़े ब्रांडों के लिए विज्ञापन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली के पास 1050 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके कमाई का सोर्स क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया, बिजनेस वेंचर्स और रियल स्टेट है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर 1400 करोड़ रुपए के मालिक हैं। सचिन क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और प्री आईपीओ इन्वेस्टमेंट है।
फैन फॉलोइंग के मामले में भी विराट और सचिन काफी आगे हैं। कोहली को इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, सचिन को 49.9 मिलियन लोग फॉलो किए हैं।