Hindi

शादी के बाद पीवी सिंधु की पति संग 7 खूबसूरत तस्वीरें

Hindi

पीवी सिंधु की हुई शादी

भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं से रीति-रिवाजों के साथ शादी कर की है।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

धूम-धाम से हुआ सेलिब्रेशन

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी राजस्थान में झीलों का शहर कहा जाने वाला उदयपुर के पांच खूबसूरत जगह पर संपन्न हुई। इस बीच दोनों के परिवार वाले भी मौजूद थे।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

हैदराबाद में हुआ भव्य रिसेप्शन

शादी के एक दिन बाद 24 दिसंबर को पीवी सिंधु के होमटाउन हैदराबाद में भाव रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया था। जहां, बड़ी से बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंची।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

शादी के बाद खुश दिखीं सिंधु

शादी के बाद बैडमिंटन स्टार अपने पति के साथ बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। उन्होंने शादी के बाद की कई सारी फोटो शेयर की हैं।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

हल्दी कार्यक्रम का फोटो

शादी से पहले हल्दी कार्यक्रम का फोटो भी सिंधु ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह पति संग हंसते हुए खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

पति संग की डांस

सिंधु ने पति वेंकट के साथ डांस करने का फोटो भी शेयर किया। आईकॉनिक लोक में पीवी सिंधु काफी शानदार दिख रही हैं। हरे रंग का ड्रेस उन पर जच रहा है।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

शादी की रस्म वाली फोटो

उन्होंने शादी की रस्म वाली फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसा कोई भी मोमेंट नहीं होगा, जिसमें पीवी सिंधु के चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं दिखी हो।

Image credits: INSTA/pvsindhu1

इंडियन क्रिकेटरों के दिलों पर राज करती हैं ये 6 खूबसूरत लड़कियां

अनुष्का या आथिया, दौलत के मामले में कौन हैं सबसे आगे?

नताशा स्टेनकोविक की इन 7 किलर तस्वीरों ने लगाई आग

विराट कोहली पीने का पानी किस देश से मंगाते हैं? दाम भी जान लीजिए