नताशा स्टेनकोविक की इन 7 किलर तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा
Cricket Dec 30 2024
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:IMDb
Hindi
सोशल मीडिया पर नताशा का धमाका
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक आजकल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैंस नताशा के चर्चे करने से पीछे नहीं हटते हैं।
Image credits: IMDb
Hindi
हार्दिक को लेकर चर्चा में रहती हैं नताशा
नताशा स्टेनकोविक भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से इसी साल डाइवोर्स ले चुके हैं। उसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है।
Image credits: IMDb
Hindi
नताशा के मस्ती मूड में हमेशा आती हैं नजर
ऑल राउंडर हार्दिक की एक्स वाइफ हमेशा मस्ती के मूड में दिखाई देती हैं। अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें फोटो और वीडियो शेयर करते देखा जाता है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
ब्लैक ड्रेस में ढाया था कहर
हाल ही में नताशा ने ब्लैक रंग के आउटफिट में फोटो शेयर किया था। जिसमें वह स्मोकिंग बैकग्राउंड में किलर नजर आ रही थीं। उनका यह स्टाइल बेहद निराला है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
फैंस देते हैं नताशा को प्यार
सर्बियन मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा के पोस्ट पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स देने में नहीं चूकते हैं। हर कोई उन्हें प्यार देता है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
नताशा होती रहती हैं ट्रोल
हार्दिक से डाइवोर्स होने के बाद नताशा को अक्सर फैंस की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। उन्हें अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं समर्थक द्वारा मिलती हैं।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
क्या कर रही हैं नताशा?
नताशा को इन दोनों ज्यादातर ब्रांड एंडोर्समेंट करते हुए देखा जाता है। वह हमेशा फोटोशूट करती हुई दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।