भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अब तक क्रिकेट के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
साल 2024 में सबसे ज्यादा रन
13 एकदिवसीय मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 57.24 की शानदार औसत से 747 रन बनाए हैं। वहीं, T20 की 21 पारियों में 763 रन बनाए हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
कितनी पढ़ी हैं स्मृति मंधाना?
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पढ़ाई की शुरुआत मुंबई के शारदाश्रम विद्या मंदिर से की थी। स्मृति की 2 साल की उम्र में उनका परिवार मुंबई की सांगली से माधवनगर चला गया था।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
उच्च शिक्षा कहां से प्राप्त की
स्मृति ने सांगली की चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्हें क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए छूट दी गई थी।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
दोनों को रखा संतुलित
पढ़ाई करने के साथ-साथ स्मृति ने क्रिकेट पर भी अपना पूरा ध्यान फोकस किया। किसी दौरान उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखना शुरू किया था।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
कौन है स्मृति के पिता?
स्मृति के पिता श्रीनिवास एक केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर थें और माता हाउसवाइफ थीं। 18 जुलाई, 1996 को भारतीय क्रिकेटर का जन्म मुंबई में हुआ था।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
किससे मिली क्रिकेट की प्रेरणा?
स्मृति मंधाना को क्रिकेट की प्रेरणा उनके अपने भाई श्रवण से मिली थी। 11 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 19 क्रिकेट में शामिल हो गई थीं।