Hindi

यशस्वी जायसवाल महंगी लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक

Hindi

मेलबर्न में जायसवाल का कमाल

यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट में 82 रनों की शानदार पारी खेली। किस्मत के साथ नहीं देने की वजह से वह रन आउट हो गए। लेकिन, टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दे दी।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

बर्थडे बॉय का यादगार साल

भारतीय क्रिकेटर यशस्वी आज 23 साल के हो चुके हैं। साल 2024 इस क्रिकेटर के लिए बेहद ही यादगार रहा है। उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

कमाई में निकले आगे

टेंट वाले हाउस में रहकर क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले यशस्वी जयसवाल आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। कमाई के मैदान में भी वह काफी आगे निकल गए हैं।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

कितनी है नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाएं हाथ के इस ओपनर के पास 16 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति उपलब्ध है। यशस्वी का आईपीएल सैलरी 18 करोड़ रुपए है, जो उन्हें RR देती है।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

कारों के शौकीन

यंग बल्लेबाज जायसवाल रन बनाने के भूखे तो हैं ही, इसके साथ-साथ हुआ पर्सनल लाइफ में कारों के भी काफी ज्यादा शौकीन हैं। उनके पास लग्जरी गाड़ियां हैं।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

देखें कार कलेक्शन

यशस्वी की कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS है, जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। इस लग्जरी गाड़ी में वह हमेशा घूमते दिखते हैं।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28
Hindi

महिंद्रा थार के हैं मालिक

23 वर्षीय युवा बल्लेबाज के पास ऑफ रोडिंग का राजा कहां जाने वाला महिंद्रा थार भी मौजूद है। इसके अलावा टाटा की एसयूवी कार हैरियर भी उनके पास है।

Image credits: INSTA/ yashasvijaiswal28

स्टाइल में साउथ इंडियन हीरो को टक्कर देते हैं नीतीश कुमार रेड्डी

स्टीव स्मिथ ने अपनी वाइफ को किस जगह प्रपोज किया था?

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में BCCI अध्यक्ष की बहू मयंती का जलवा

रेड हॉट ड्रेस में धनश्री वर्मा ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग!