तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में तांडव मचाया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 200 विकेट दर्ज हो चुका है। सबसे कम औसत के साथ यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
अपनी घातक गेंदबाजी के कारण जसप्रीत बुमराह लगातार चर्चा में भी बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक बुमराह ने 29 विकेट लिए हैं।
घातक गेंदबाज बुमराह पर्सनल लाइफ में भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी पत्नी का नाम संजना गणेशन है। संजना एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं।
साल 2013-14 IPL के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले थे। 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोस्त बन गए और फिर साल 2021 में गोवा में उन्होंने शादी की।
संजना गणेशन साल 2014 फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनल लिस्ट रह चुकी हैं। साल 2013 में 'फेमिना ऑफीशियली गॉर्जियस' की ट्रॉफी जीती थी।
बुमराह की पत्नी की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। पेशेवर मॉडल के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
संजना ने अपनी स्कूली शिक्षा द बिशप स्कूल से पुरी की थी। इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित सिंबायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया था।