विराट कोहली भारत ही नहीं, बल्कि वर्तमान में दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट की हर एक अध्याय का ज्ञान लिया है।
कोहली ने अब तक 121 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20i खेले हैं। तीनों फॉर्मेटो में मिलाकर विराट के नाम कुल 81 शतक दर्ज है। या उनके दिग्गज होने की एक पहचान है।
विराट के इतने लंबे इंटरनेशनल करियर का एक बहुत बड़ा राज उनकी फिटनेस भी रहा है। अन्य क्रिकेटरों की तुलना में विराट काफी फिट प्लेयर माने जाते हैं।
विराट कोहली ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि वह अपने आहार पर पूरी तरह से ध्यान देते हैं। वह व्यायाम हमेशा करते हुए दिखाई देते हैं।
इसलिए विराट के खाने वाले राइस से लेकर उनकी पीने की पानी तक महंगी है। वह जो पानी पीते हैं, वह बेहद ही खास होता है। उनका पानी भी बहुत महंगा है।
भारतीय बल्लेबाज मिनरल वाटर की जगह ब्लैक वाटर का सेवन करते हैं। यह काले रंग का होता है और इसका पीएच लेवल 8.5, जो कि मिनरल वॉटर से ज्यादा होता है।
मिनरल वाटर कीमत 20 से 40 रुपए प्रति लीटर होती है, जबकि ब्लैक वाटर की कीमत 600 से लेकर 3000 रुपए प्रति लीटर तक होती है। यह पानी फ्रांस से मंगाया जाता है।