विराट कोहली भारत ही नहीं, बल्कि वर्तमान में दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट की हर एक अध्याय का ज्ञान लिया है।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
विराट का क्रिकेट करियर
कोहली ने अब तक 121 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20i खेले हैं। तीनों फॉर्मेटो में मिलाकर विराट के नाम कुल 81 शतक दर्ज है। या उनके दिग्गज होने की एक पहचान है।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
फिटनेस में देते हैं तवज्जो
विराट के इतने लंबे इंटरनेशनल करियर का एक बहुत बड़ा राज उनकी फिटनेस भी रहा है। अन्य क्रिकेटरों की तुलना में विराट काफी फिट प्लेयर माने जाते हैं।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
आहार पर देते हैं ध्यान
विराट कोहली ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि वह अपने आहार पर पूरी तरह से ध्यान देते हैं। वह व्यायाम हमेशा करते हुए दिखाई देते हैं।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
महंगे खाने के शौकीन
इसलिए विराट के खाने वाले राइस से लेकर उनकी पीने की पानी तक महंगी है। वह जो पानी पीते हैं, वह बेहद ही खास होता है। उनका पानी भी बहुत महंगा है।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
कौन सा पानी पीते हैं विराट?
भारतीय बल्लेबाज मिनरल वाटर की जगह ब्लैक वाटर का सेवन करते हैं। यह काले रंग का होता है और इसका पीएच लेवल 8.5, जो कि मिनरल वॉटर से ज्यादा होता है।
Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi
ब्लैक वाटर की कीमत
मिनरल वाटर कीमत 20 से 40 रुपए प्रति लीटर होती है, जबकि ब्लैक वाटर की कीमत 600 से लेकर 3000 रुपए प्रति लीटर तक होती है। यह पानी फ्रांस से मंगाया जाता है।