भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
हार्दिक से तलाक के बाद सुर्खियों में
साल 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक हो गया था। जिसके बाद दोनों ने अलग होने का प्लान कर लिया। डाइवोर्स के बाद नताशा काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
बेटे की परवरिश का खास ध्यान
हार्दिक और नताशा के एक बेटे हैं, जिसका नाम अगस्त्य है। दोनों अलग जरूर हो गए हैं, लेकिन दोनों को अपने बेटे से काफी ज्यादा लगा देखा जाता है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
बेटे के साथ आते हैं नजर
हार्दिक पांड्या और उनकी एक वाइफ नताशा दोनों अपने बेटे के साथ हमेशा देखे जाते हैं। बेटे अगस्त्य के साथ दोनों को काफी ज्यादा खुशी भी मिलती है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
नए साल पर बेटे के साथ नताशा
नए साल के उत्सव पर नताशा अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें अगस्त्य के साथ काफी हंसती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका बेटा भी देखने में काफी क्यूट लगता है।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
खास चीजों का रखती हैं ख्याल
नताशा अपने बेटे के लिए खास चीजों का विशेष ध्यान रखती हैं। अगस्त्य को हैप्पी देखने के लिए हमेशा कुछ करती हुई ही नजर आती हैं।
Image credits: INSTA/natasastankovic__
Hindi
शादी से पहले हुआ था बेटे का जन्म
हार्दिक और नताशा के बेटे का जन्म उनकी शादी से पहले ही हुआ था। बाद में उन्होंने शादी की थी। लेकिन, दोनों को बेटे से काफी ज्यादा करीब रहते हुए देखा जाता है।