Hindi

Ind vs Aus T20I सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय

Hindi

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20i सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज की शुरुआत 30 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान एक से बढ़कर एक धांसू बल्लेबाज एक्शन में दिखेंगे।

Image credits: ANI
Hindi

Ind-Aus टी20i सीरीज के टॉप-5 स्कोरर

इससे पहले आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IND vs AUS टी20i सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

विराट कोहली

पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व टी20i बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैचों में 49.62 की औसत से 794 रन बनाए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

ग्लेन मैक्सवेल

दूसरे नंबर पर द बिग शॉ के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20i सीरीज में 22 मैचों में 31.88 की औसत से 574 रन लगाए हैं।

Image credits: X/Atharvdrive
Hindi

आरोन फिंच

तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज आरोन फिंच का नाम है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20i सीरीज भारत के खिलाफ 18 मैचों में 500 रन बनाए हैं।

Image credits: x/cricketcomau
Hindi

मैथ्यू वेड

सूची में चौथे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कब्जा कर रखा है। मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ 17 टी20i मैचों में 54.22 की औसत से 488 रन बनाए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रोहित शर्मा

Ind Vs Aus टी20i सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। हिटमैन ने 23 मैचों में 28.48 की औसत से 484 रन बनाए हैं।

Image credits: ANI

वो 5 भारतीय जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली 8 महिला गेंदबाज

Irfan Pathan Birthday: पठानों से रौब-देसी अंदाज, ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं इरफान पठान

Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 बल्लेबाज