Hindi

पठानों से रौब-देसी अंदाज, ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं इरफान पठान

Hindi

इरफान पठान का जन्मदिन

इरफान पठान 27 अक्टूबर को 40 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए 2003 से 2012 तक क्रिकेट खेला और 4 जनवरी 2020 को संन्यास ले लिया। हालांकि, वो आज भी क्रिकेट जगत में एक्टिव हैं।

Image credits: facebook
Hindi

इरफान पठान की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान पठान की नेट वर्थ करीब 51 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मेन सोर्स क्रिकेट कमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट, कोचिंग एकडेमी और यूट्यूब चैनल भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

महीने का 35 लाख कमाते हैं इरफान पठान

एक रिपोर्ट के अनुसार, इरफान पठान को क्रिकेट कमेंट्री, क्रिकेट कोचिंग एकडेमी और अपने यूट्यूब चैनल को मिलाकर लगभग 35 लाख रुपए की कमाई हर महीने होती है।

Image credits: X
Hindi

बीसीसीआई की पेंशन

इरफान पठान को बीसीसीआई की ओर से हर महीने ₹60000 बतौर पेंशन दिया जाता है। इसके अलावा वो हर साल आईपीएल में भी करोड़ों रुपए कमाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई ब्रांड को एंडोर्स करते इरफान पठान

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी इरफान पठान की ब्रांड वैल्यू कम नहीं हुई है। वो Howzat, ओला, Yuva Unstoppable जैसा ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इरफान पठान का घर

इरफान पठान का मुंबई और बड़ौदा दोनों जगह आलीशान घर है। ज्यादातर समय वो मुंबई में ही रहते हैं, लेकिन उनकी फैमिली बड़ौदा में रहती है। उनकी वाइफ सफा बेहद ही खूबसूरत हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इरफान पठान का कार कलेक्शन

इरफान पठान को लग्जरी कार का बहुत शौक है। उनके पास मर्सिडीज ए क्लास, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मिनी कूपर और महिंद्रा स्कार्पियो जैसी कारें हैं।

Image credits: X

Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 बल्लेबाज

विराट-रोहित अब भारत के लिए अगला मैच कब खेलेंगे?

IND vs AUS तीसरे ODI के वो 5 यागदार मोमेंट्स कभी नहीं भूलेंगे फैंस

Women's WC 2025: 25वें मैच तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली 5 बल्लेबाज