Hindi

विमेंस वर्ल्ड कप: अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली 8 महिला गेंदबाज

Hindi

एन्नाबेल सदरलैंड

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एन्नाबेल सदरलैंड ने 6 मैचों के दौरान 50.2 ओवर में 200 रन देकर सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 13.33 रहा।

Image credits: Getty
Hindi

दीप्ति शर्मा

इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा भी शामिल है, जिन्होंने 7 मैच के 62 ओवर में 372 बॉल फेंकी, 337 रन दिए और सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत 22.47 रहा।

Image credits: Getty
Hindi

अलाना किंग

ऑस्ट्रेलिया की एक और खिलाड़ी अलाना किंग ने 6 मैच में 47 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 188 गेंद में 168 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 13 विकेट चटकाए और उनकी बॉलिंग इकोनॉमी 12.92 रही।

Image credits: Getty
Hindi

लिन्सी स्मिथ

इंग्लैंड की खिलाड़ी लिन्सी स्मिथ ने 7 मैच में 51.4 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 310 गेंद में 186 रन दिए और 15.50 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए।

Image credits: Getty
Hindi

सोफी एक्लेस्टोन

इंग्लैंड की एक और प्लेयर सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैच में 46.1 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 15.33 की इकोनॉमी से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नॉनकुलुलेको म्लाबा

साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 7 मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की, उन्होंने 258 गेंद में 208 रन देकर 11 विकेट चटकाए।

Image credits: Getty
Hindi

श्री चरणी

इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी श्री चरणी का नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने 7 मैच में 59 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 26.36 रहा और उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेया ताहुहु

न्यूजीलैंड की खिलाड़ी लेया ताहुहु ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में 6 मैच में 34 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 204 गेंद में 157 रन दिए और 10 विकेट अपने नाम किए हैं। 

Image credits: Getty

Irfan Pathan Birthday: पठानों से रौब-देसी अंदाज, ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं इरफान पठान

Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 बल्लेबाज

विराट-रोहित अब भारत के लिए अगला मैच कब खेलेंगे?

IND vs AUS तीसरे ODI के वो 5 यागदार मोमेंट्स कभी नहीं भूलेंगे फैंस