Super Hot है इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की वाइफ- SEE PICS
Cricket Oct 29 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है जोस बटलर की वाइफ
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की पत्नी का नाम लुईस बटलर है। उन्होंने 21 अक्टूबर 2017 को लुइस से शादी की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बचपन की दोस्ती बदली प्यार में
लुईस बटलर और जोस बटलर एक साथ स्कूल में पढ़ा करते थे। दोनों की लव स्टोरी 14 साल की उम्र से ही शुरू हो गई थी। जोस प्यार से लुइस को वाइफ कहकर फ्लर्ट करते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती है जोस बटलर की वाइफ
जोस बटलर की पत्नी लुईस बटलर एक प्रोफेशनल पिलेट्स ट्रेनर है और लोगों को फिटनेस ट्रेनिंग देती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया स्टार है जोस बटलर की पत्नी
जोस बटलर की पत्नी लुईस बटलर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनका livebravepilates नाम से एक प्रोफेशनल पेज है, जिस पर उनके फिटनेस से जुड़े कई वीडियो है।
Image credits: Instagram
Hindi
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं जोस और लुईस
जोस बटलर और लुईस बटलर ने साल 2019 अप्रैल में एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद पिछले साल उनकी दूसरी बेटी का जन्म सितंबर में हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद स्टाइलिश है जोस बटलर की वाइफ
जोस बटलर की वाइफ न सिर्फ अपने फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती है, बल्कि वह काफी स्टाइलिश भी दिखती हैं। उनकी तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
Credits: Instagram
Hindi
बीच किनारे योगा सेशन करती लुइस
इस वीडियो में जोस बटलर की वाइफ समंदर के किनारे सनी डे में योग करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो खूब पसंद किया गया था।
Credits: Instagram
Hindi
जोस और लुईस की प्यारी जोड़ी
इस तस्वीर में जोस बटलर और लुईस एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लुइस को पसंद है फैमिली आउटिंग
वैसे तो जोस बटलर और लुईस दोनों अपने काम के चलते बिजी रहते हैं, लेकिन जब भी इन्हें समय मिलता है यह बीच किनारो छुट्टियां मनाने जाते हैं।