Hindi

ODI CWC में 20 साल बाद 8वीं जीत, किंग का शतक-जडेजा का पंजा-TOP MOMENTS

Hindi

ODI वर्ल्डकप की 8वीं जीत

भारत ने वनडे विश्वकप 2023 लगातार 8वीं जीत दर्ज की है। यह जीत कई मायनों में महत्वपू्र्ण है क्योंकि भारत इन फॉर्म साउथ अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से हराया है।

Image credits: x
Hindi

रविंद्र जडेजा के 5 विकेट

वनडे वर्ल्डकप 2023 में रविंद्र जडेजा ने अफ्रीका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की। जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देक अफ्रीका के 5 बल्लेलेबाजों को आउट किया। शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।

Image credits: x
Hindi

विराट कोहली का शतक

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली है।

Image credits: x
Hindi

दक्षिण अफ्रीका 83 ऑलआउट

इन फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के 327 रनों का पीछा करने उतरी तो लगा कि मैच कांटे का होगा लेकिन सिराज ने जल्द पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर धराशायी हो गई।

Image credits: x
Hindi

अय्यर की धांसू पारी

विराटो कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और 87 गेंद पर 77 रन बनाए। इसके अलावा अंतिम ओवर्स में रविंद्र जडेजा ने भी 39 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर बड़ा किया।

Image credits: x
Hindi

अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

वनडे विश्वकप में यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। भारत के हाथों अफ्रीकी टीम को 243 रनों से हार मिली है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जडेजा, शमी और सिराज का योगदान है।

Image credits: x
Hindi

20 साल बाद भारत की 8वीं जीत

वनडे विश्वकप के इतिहास में 20 साल बाद भारत ने लगातार 8वीं जीत दर्ज की है। इससे पहले सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली टीम ने 2003 में लगातार 8 बार जीत दर्ज की थी।

Image credits: x

क्यों याद रखा जाएगा विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक-सेंचुरी के TOP Moments

IND vs SA: विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक, कब और कहां जड़ी 1st सेंचुरी

गोवा में चिल करती सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा- SEE PICS

Virat Kohli Bday: 2008-2023 तक ऐसा रहा किंग कोहली का क्रिकेट करियर