रोहित शर्मा फॉर्म को लेकर इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्रिकेट के अलावा वह पर्सनल लाइफ में भी एक चर्चित खिलाड़ी माने जाते हैं।
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा शुद्ध शाकाहारी हैं। इस बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था। वह मांस मछली का सेवन नहीं करते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान ही रोहित शर्मा ने बताया था कि उन्हें खाने में घर का दाल और चावल खाना ज्यादा पसंद पड़ता है। वह उसके शौकीन हैं।
जब भी टीम इंडिया के साथ वह भारत से बाहर खेलने जाते हैं, तो कहीं न कहीं उन्हें दाल और चावल आसानी से मिल जाता है। ऐसे में वह उनका फेवरेट फूड बना हुआ है।
रोहित शर्मा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह अपने आप को वेजेटेरियन बताते हैं, लेकिन 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीफ खाया था।
भारतीय कप्तान को लेकर मीडिया में खबर फैली थी कि वह टीम के साथी गिल, पंत, पृथ्वी के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में खाया और बिल एक फैन ने चुकाया।
रेस्टोरेंट के बिल में नॉनवेज खाने को भी ऐड किया गया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये देखते ही फैंस रोहित को ट्रोल करने लगे।