रोहित शर्मा फॉर्म को लेकर इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्रिकेट के अलावा वह पर्सनल लाइफ में भी एक चर्चित खिलाड़ी माने जाते हैं।
Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi
शुद्ध शाकाहारी हैं भारतीय कप्तान
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा शुद्ध शाकाहारी हैं। इस बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था। वह मांस मछली का सेवन नहीं करते हैं।
Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi
क्या खाना पसंद करते हैं रोहित?
एक इंटरव्यू के दौरान ही रोहित शर्मा ने बताया था कि उन्हें खाने में घर का दाल और चावल खाना ज्यादा पसंद पड़ता है। वह उसके शौकीन हैं।
Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi
विदेशों में भी खाते हैं यह खाना
जब भी टीम इंडिया के साथ वह भारत से बाहर खेलने जाते हैं, तो कहीं न कहीं उन्हें दाल और चावल आसानी से मिल जाता है। ऐसे में वह उनका फेवरेट फूड बना हुआ है।
Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खाया था बीफ?
रोहित शर्मा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह अपने आप को वेजेटेरियन बताते हैं, लेकिन 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीफ खाया था।
Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi
रेस्टोरेंट बिल से खड़ा हुआ बखेड़ा
भारतीय कप्तान को लेकर मीडिया में खबर फैली थी कि वह टीम के साथी गिल, पंत, पृथ्वी के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में खाया और बिल एक फैन ने चुकाया।
Image credits: x/Was_divote
Hindi
बिल में नॉनवेज खाने का जिक्र
रेस्टोरेंट के बिल में नॉनवेज खाने को भी ऐड किया गया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये देखते ही फैंस रोहित को ट्रोल करने लगे।