Hindi

ऋषभ पंत की फिटनेस का राज, प्लांट बेस्ड डाइट और 16 किलो वजन कम

Hindi

ऋषभ पंत का सीक्रेट फिटनेस टिप्स

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत फील्ड में जिस चुस्ती-फुर्ती से नजर आते हैं उसे देखकर आंखें दंग रह जाती है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच की 2 पारियों में 2 शतक लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋषभ पंत का हार्डकोर वर्कआउट

ऋषभ पंत खुद को फिट रखने के लिए घंटों पिच पर बैटिंग और विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस तो करते ही हैं, साथ ही हाई इंटेंसिटी वर्कआउट और वेटलिफ्टिंग भी करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋषभ पंत ने किया 16 किलो वजन कम

दिसबंर 2022 में एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का वेट गेन हो गया था। लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में 16 किलो वजन कम करके वापस फील्ड पर वापसी की और आईपीएल में शतक लगाकर ब्लैक फ्लिप भी मारा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋषभ पंत का डाइट प्लान

ऋषभ पंत के डाइट की बात की जाए तो वह प्लांट बेस्ड प्रोटीन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। जैसे- दाल, फलियां, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोंद कतीरा का पानी पीते हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने बताया था कि हड्डियों को मजबूती देने के लिए वह गोंद कतीरा के पानी का सेवन करते हैं। इसके अलावा वह नट्स, सीड्स, शहद और खजूर से बने हुए एनर्जी बूस्टर लड्डू भी खाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटी इन्फ्लेमेटरी फूड है डाइट का हिस्सा

पंत की डाइट में एंटी इन्फ्लेमेटरी फूड जैसे अनानास, अजवाइन, अदरक और पुदीना शामिल होती है। वह जंक फूड और चीनी से परहेज करते हैं और खिचड़ी खाना उन्हें पसंद है।

Image credits: Instagram

परफेक्ट हसबैंड+डैड हैं इंग्लैंड के स्टार बेन डकेट, देखें वाइफ और बेटी के साथ फैमिली फोटो

ब्लू जर्सी नहीं, सूट-सलवार में भी दिल जीतती हैं स्मृति मंधाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें

देसी हो या मॉर्डन हर लुक में कमाल लगती हैं Rishabh Pant की GF Isha Negi

सारा तेंदुलकर की 5 सबसे अमेजिंग Pics, एक का नहीं है कोई जवाब