Hindi

सारा तेंदुलकर की 5 सबसे अमेजिंग Pics, एक का नहीं है कोई जवाब

Hindi

सारा तेंदुलकर की खुबसूरती

सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर की खुबसूरती किसी से छीपी हुई नहीं है। उनकी सुंदरता पर लाखों फैंस दीवाने बने हुए हैं।

Image credits: own insta
Hindi

सारा की 5 सबसे शानदार तस्वीर

इसी बीच आईए हम आपको सारा तेंदुलकर की उन 5 तस्वीरों को दिखाते हैं, जिनमें उनका अंदाज और स्टाइल काफी लाजवाब है।

Image credits: own insta
Hindi

1. जंगल में मस्ती

पहली तस्वीर में सारा तेंदुलकर को आप जंगल में मस्ती करते हुए देख सकते हैं। गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने इस फोटो को शेयर किया था।

Image credits: own insta
Hindi

2. ब्लू ड्रेस में क्यूट स्माइल

दूसरी फोटो में सारा तेंदुलकर ने ब्लू कलर की खुबसूरत ड्रेस पहन रखा है। इस फोटो में उनकी क्यूट स्माइल बेहद ही कमाल का लग रहा है।

Image credits: own insta
Hindi

3. सनसेट के साथ शानदार लुक

तीसरी तस्वीर में सारा ने सनसेट वाइब को चुना है। आप देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने किसी होटल में खड़े होकर कमाल की बैकग्राउंड के साथ तस्वीर खिंचवाई हैं।

Image credits: own insta
Hindi

4. पेड़ों पर लटक गईं सारा

चौथी फोटो में सारा तेंदुलकर एक पेड़ पर लटकी हुई नजर आ रही हैं। दोनों हाथों से पेड़ की डाल पर लटकर वो शानदार पोज देती हैं।

Image credits: own insta
Hindi

5. समुद्र में एंजॉय करती सारा

पांचवीं और आखिरी तस्वीर में सारा तेंदुलकर समुद्र में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। पानी की लहरों के बीच उनका स्माइल शानदार लग रहा है।

Image credits: own insta

SENA कंट्री में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट की पत्नी क्या करती हैं?

WTC में सबसे ज्यादा गेंद को हवाई मेल बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

ऋषभ पंत क्रिकेट के अलावा सबसे ज्यादा नोट कहां से छापते हैं?