SENA कंट्री में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज
Cricket Jun 22 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:x/bcci
Hindi
SENA देशों में एशियन गेंदबाजों का दबदबा
एशियन गेंदबाजों का SENA देशों में काफी ज्यादा दबदबा रहा है।।SENA कंट्री मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया होता है।
Image credits: x/bcci
Hindi
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
इसी बीच आज हम आपको उन 5 एशियाई गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इन SENA कंट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
Image credits: ANI
Hindi
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)
नंबर वन पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में आता है। इस घातक यॉर्कर किंग ने 60 इनिंग्स में 147 विकेट लिए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
2. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम लिस्ट में शामिल है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 55 इनिंग्स में 146 विकेट लिए।
Image credits: x/icc
Hindi
3. अनिल कुंबले (भारत)
नंबर तीन पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का नाम आता है। इस गेंदबाज ने लाजवाब खेल दिखाते हुए SENA कंट्री में 67 पारियों में 141 विकेट लिए।
Image credits: x/icc
Hindi
4. इशांत शर्मा (भारत)
चौथे स्थान पर भी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपना नाम लिखवाया है। लंबे कद के इस खिलाड़ी ने 71 इनिंग्स में 130 विकेट झटके हैं।
Image credits: ANI
Hindi
5. मोहम्मद शमी (भारत)
पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के एक और खूंखार गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम सूची में शामिल है। SENA देशों में 63 इनिंग्स में 123 विकेट चटकाए हैं।