Hindi

ब्लू जर्सी नहीं, सूट-सलवार में भी दिल जीतती हैं स्मृति मंधाना

Hindi

स्मृति मंधाना का देसी लुक

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की खूबसूरती का जवाब नहीं है। वह नीले रंग की जर्सी के अलावा सूट में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी कई सारी तस्वीर वायरल होती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट कट सूट में स्मृति मंधाना का लुक

स्मृति मंधाना इस डीप ब्लू कलर के स्ट्रेट कट सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न शरारा लुक

स्मृति मंधाना के इंडो वेस्टर्न लुक भी एक नंबर होते हैं। उन्होंने पीच पिंक कलर का शरारा, क्रॉप टॉप और ऊपर से एक लॉन्ग श्रग जैकेट पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली पैटर्न सूट

स्मृति मंधाना दुबली पतली है और उनके ऊपर अनारकली सूट बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे उन्होंने येलो कलर का जरी वर्क किया हुआ फ्रंट स्लिट लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट स्ट्रेट कट कुर्ते में खूबसूरत लगी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना अपने घर की बालकनी में खड़े होकर पोज दे रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर के टिशू का स्ट्रेट कट कुर्ता पहना हैं, जिसमें गोल्डन कलर का नेकलाइन वर्क और बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन कुर्ती में प्यारी दिखीं स्मृति

स्मृति कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। इस ब्लू कलर की कॉटन कुर्ती में भी वह बहुत स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं, जिसके ऊपर ऑल ओवर पोल्का डॉट प्रिटं और नीचे बॉर्डर दी हुई है।

Image credits: Instagram

देसी हो या मॉर्डन हर लुक में कमाल लगती हैं Rishabh Pant की GF Isha Negi

सारा तेंदुलकर की 5 सबसे अमेजिंग Pics, एक का नहीं है कोई जवाब

SENA कंट्री में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट की पत्नी क्या करती हैं?