घूमने-फिरने की शौकीन हैं क्रिकेटर स्मृति मंधाना, देखें तस्वीरें
Hindi

घूमने-फिरने की शौकीन हैं क्रिकेटर स्मृति मंधाना, देखें तस्वीरें

स्मृति मंधाना का चलता है जादू
Hindi

स्मृति मंधाना का चलता है जादू

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जादू क्रिकेट के मैदान पर जमकर बोलता है। उनके स्टाइल और अंदाज का हर एक फैन दीवाना बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
क्यूटनेस का नहीं है कोई जवाब
Hindi

क्यूटनेस का नहीं है कोई जवाब

स्मृति मंधाना की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर वह खेल से ज्यादा अपने सुंदरता और क्यूट अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Pinterest
घूमने का है शौक
Hindi

घूमने का है शौक

फ्री टाइम में स्मृति घूमने फिरने का भी काफी ज्यादा शौक रखती हैं। ट्रैवलिंग का फोटो और वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

पहाड़ों में सैर

इस तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि स्मृति मंधाना किस तरह से पहाड़ों के बीच सैर करती हुई नजर आ रही हैं। वह एकदम मस्ती मूड में लग रही हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्विट्जरलैंड में मस्ती

स्मृति मंधाना ने यह तस्वीर स्विट्जरलैंड में खिंचवाई हैं। जिसका जिक्र उन्होंने अपने लोकेशन में भी किया है। उनका कुल लुक सबका दिल जीत रहा है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

नाव पर बैठकर मौज

भारतीय क्रिकेटर स्मृति इस फोटो में नाव पर बैठे नजर आ रही हैं। पानी के लहरों में हुआ काफी मौज करते हुए दिखाई दे रही हैं। लोगों ने उनके इस पोस्ट को खूब लाइक किया है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

पार्क में फुल एंजॉय

स्मृति मंधाना इस तस्वीर में किसी पार्क में घूमती हुई नजर आ रही हैं। उनके लोकेशन के मुताबिक यह तस्वीर यूनाइटेड स्टेट अमीरात, दुबई का है।

Image credits: insta/smriti_mandhana

Sara Tendulkar की नई ग्लैमरस तस्वीरों ने लूटी महफिल, एक में लग रहीं बवाल

Shubman Gill करोड़ों रुपए की लग्जरी कार में घूमना करते हैं पसंद

वैलेंटाइन डे पर पहनें स्मृति मंधाना की खूबसूरत ड्रेसेज, लूटेंगी महफिल

जसप्रीत बुमराह नॉनवेज में किस जानवर का मांस खाते हैं?