Hindi

वैलेंटाइन-डे पर पहने स्मृति मंधाना की खूबसूरत ड्रेसेज, लूटेंगी महफिल

Hindi

स्मृति मंधाना की क्यूटनेस

स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट की एक खूबसूरत और स्टाइलिश क्रिकेटर मानी जाती हैं। उनकी क्यूटनेस बॉलीवुड हीरोइन पर भी भारी पड़ती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलेंटाइन-डे पर स्पेशल

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। ऐसे में यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने कुछ स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपको स्मृति मंधाना के आउटफिट दिखाएंगे।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति की आउटफिट में लगेंगी कमाल

स्मृति मंधाना की इन आउटफिट को आप वैलेंटाइन डे के अवसर पर पहनकर अपने जीवनसाथी का दिल जीत सकती हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

ब्लैक कलर में लगेंगी अप्सरा

इस तस्वीर में स्मृति मंधाना ने ब्लैक रंग की खूबसूरत लिबास पहन रखी हैं, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी इस तरह से वैलेंटाइन डे पर कैरी कर सकते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

पीले रंग में लगेंगी बवाल

इस फोटो में स्मृति मंधाना पीले रंग की लाजवाब ड्रेस पहनी हैं। यदि आप वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस आउटफिट के चयन कर सकते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

मॉडर्न ड्रेस में लूटें महफिल

स्मृति मंधाना ने इस फोटो में शानदार ड्रेसिंग सेंस दिखाया है। जिसमें टी शर्ट के साथ डेनिम और ब्लैक जींस पहनी हुईं हैं। साथ ही कैप मस्त कॉम्बिनेशन दे रहा है। 

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कुर्ती में लगेंगी प्यारी

यदि आप वैलेंटाइन डे पर सिंपल और शानदार दिखना चाहती हैं, तो स्मृति मंधाना के इस कुर्ती सेट को कैरी कर सकती हैं। कुर्ती पसंद करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: insta/smriti_mandhana

जसप्रीत बुमराह नॉनवेज में किस जानवर का मांस खाते हैं?

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल पहली बार कब मिले थे?

विराट कोहली ने नॉनवेज खाना कब छोड़ा था? जानें फिटनेस का मंत्र

इस लग्जरी कार में घूमना पसंद करते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा