स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। पहले मुकाबले में उन्होंने जीत भी दर्ज की है और तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर
क्रिकेटर स्मृति मंधाना खूबसूरती में भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। खेल के मैदान के साथ-साथ हुआ पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
स्मृति का इंटरनेशनल करियर
महिला क्रिकेटर ने इंटरनेशनल करियर में खूब सारे रन बनाए हैं। उन्होंने 95 वनडे, 145 T20i और 7 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 4001, 3761 और 629 रन बनाए हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
कमाई में भी आगे हैं स्मृति
क्रिकेटर सेट क्रिकेट के मैदान ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कुल 33 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
स्मृति की कमाई का जरिया
मंधाना की कमाई का जरिया क्रिकेट के साथ-साथ बड़े-बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन है। उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी खासी होती है।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन
वह हीरो मोटोकॉर्प, हुंडई, एक्टिवास बैंक, गार्नियर, रेड बुल, मास्टरकार्ड, स्पेक्टकॉम, गुवी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करती हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
विज्ञापन के लिए लेती हैं भारी रकम
मनीकॉन्ट्रोल के मुताबिक, स्मृति मंधाना प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 40 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के चार्ज करती है। उनकी कमाई भी अच्छी होती है।