4 साल की हो गईं विराट-अनुष्का की लाडली वामीका, तस्वीरें तो देखिए...
Cricket Jan 11 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:INSTAGRAM OWN
Hindi
4 साल की हो गई हैं वामिका
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज यानी 11 जनवरी 2025 को 4 साल की हो चुकी हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
दीदार पाने को बेताब फैंस
विराट और अनुष्का की बेटी के भले ही 4 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन फैंस की आंखें वामिका की एक झलक पाने के लिए दीदार है। हालांकि, चेहरा छुपाते हुए कई तस्वीरें शेयर की गई हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
मुंह छुपाकर शेयर की हैं तस्वीरें
कई मौके पर कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में भले ही चेहरा ना दिखा हो, लेकिन उनका अंदाज क्यूट लगा है।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
अनुष्का शर्मा के साथ बेटी की फोटो
एक फोटो अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं, कि कैसे अनुष्का ने अपनी बेटी को गोद में बिठाकर रखी हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
विराट की गोद में आईं नजर
कई मौके पर विराट कोहली की गोद में भी बेटी वामिका को खेलते हुए देखा गया है। टीम इंडिया में बिजी होने के बावजूद भी वह मौका निकाल कर अपने परिवार से मिलने जाते हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी के जन्मदिन के एक दिन पहले वृंदावन पहुंचे और वहां जाकर प्रेमानंद महाराज जी से आश्रम में मुलाकात की। इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी थे।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
पिछले साल हुआ बेटे का जन्म
वामिका के भाई अकाय का जन्म पिछले साल 15 फरवरी को हुआ था। कोहली को एक तस्वीर में दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया था।