Hindi

4 साल की हो गईं विराट-अनुष्का की लाडली वामीका, तस्वीरें तो देखिए...

Hindi

4 साल की हो गई हैं वामिका

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज यानी 11 जनवरी 2025 को 4 साल की हो चुकी हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

दीदार पाने को बेताब फैंस

विराट और अनुष्का की बेटी के भले ही 4 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन फैंस की आंखें वामिका की एक झलक पाने के लिए दीदार है। हालांकि, चेहरा छुपाते हुए कई तस्वीरें शेयर की गई हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

मुंह छुपाकर शेयर की हैं तस्वीरें

कई मौके पर कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में भले ही चेहरा ना दिखा हो, लेकिन उनका अंदाज क्यूट लगा है।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

अनुष्का शर्मा के साथ बेटी की फोटो

एक फोटो अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं, कि कैसे अनुष्का ने अपनी बेटी को गोद में बिठाकर रखी हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

विराट की गोद में आईं नजर

कई मौके पर विराट कोहली की गोद में भी बेटी वामिका को खेलते हुए देखा गया है। टीम इंडिया में बिजी होने के बावजूद भी वह मौका निकाल कर अपने परिवार से मिलने जाते हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी के जन्मदिन के एक दिन पहले वृंदावन पहुंचे और वहां जाकर प्रेमानंद महाराज जी से आश्रम में मुलाकात की। इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी थे।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

पिछले साल हुआ बेटे का जन्म

वामिका के भाई अकाय का जन्म पिछले साल 15 फरवरी को हुआ था। कोहली को एक तस्वीर में दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया था।

Image credits: INSTAGRAM OWN

जवानी में हीरो को टक्कर देते थे राहुल द्रविड़, पर्सनालिटी तो देखिए...

एलन मस्क की खेल में होने वाली है एंट्री, खरीद सकते हैं बड़ी टीम

खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर देती हैं WWE सूपस्टार जॉन सीना की बीवी

शुभमन गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर