Hindi

खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर देती हैं WWE रेसलर जॉन सीना की बीवी

Hindi

दिग्गज WWE रेसलर जॉन सीना

WWE के खूंखार रेसलरों में से एक जॉन सीना का नाम भी आता है। भारत में इस सुपरस्टार के लाखों फैंस हैं। इनकी पापुलैरिटी काफी ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

हर तरफ हैं जॉन सीना के फैन

सुपरस्टार जॉन सीना के फैंस आपको चारों तरफ नजर आएंगे। उनकी फाइटिंग स्टाइल से लेकर उनके एक्टिंग तक के लोग दीवाने हैं। उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉन की वाइफ कौन हैं?

जॉन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको इस योद्धा के पत्नी के बारे में बताएंगे, जो खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है पत्नी का नाम?

WWE के धुरंधर की पत्नी का नाम Shay Shariatzadeh है। साल 2020 में उन्होंने शादी की थी और तब से वह एक साथ रह रहे हैं।

Image credits: INSTA/welove_johnandshaycena
Hindi

कहां की रहने वाली हैं Shay?

दिग्गज रेसलर की पत्नी कनाडा की रहने वाली हैं। साल 2019 से ही वे लोग एक दूसरे को डेट कर रहे थे। एक प्रोजेक्ट के दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई थी और वहीं से कहानी आगे बढ़ गई।

Image credits: INSTA/welove_johnandshaycena
Hindi

कितनी छोटी हैं जॉन की बीवी?

जॉन सीना की बीवी उनसे 12 साल छोटी हैं। उनकी उम्र 34 साल है। पेशे से वह इंजीनियर है और कई सारी कंपनियों में काम भी कर चुकी हैं।

Image credits: INSTA/welove_johnandshaycena
Hindi

दोनों दिख चुके हैं साथ

जॉन को अपनी बीवी Shay के साथ कई बार इवेंट्स के दौरान भी देखा गया है। दिग्गज रेसलर ने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी का नाम Elizabeth Huberdeau था।

Image credits: INSTA/welove_johnandshaycena

शुभमन गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर

चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए खाने में क्या खाती हैं सारा तेंदुलकर?

ब्यूटी क्वीन हैं इन 5 खूंखार WWE रेसलर्स की बेटियां

मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर