Hindi

ब्यूटी क्वीन हैं इन 5 खूंखार WWE रेसलर्स की बेटियां

Hindi

90 दशक के रेसलर किंग

यदि आप WWE के फैन हैं, तो में 90 दशक के रेसलर किंग हल्क होगन, रिक फ्लेयर और मिस्टर मकमहन जैसे दिग्गज को आप जानते होंगे। यह सभी अब इस खेल को अलविदा कर चुके हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

इनकी खूबसूरत बेटियां

रिंग में खूंखार दिखाई देने वाले यह रेसलर अब बेटी के पिता बन चुके हैं। इनमें से कई की लाडली WWE रेसलर, कोई एक्ट्रेस, तो कोई मॉडल में अपना करियर आजमा रही हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

ब्रुक होगन (हल्क होगन की बेटी)

हल्क होगन की बेटी ब्रुक होगन दिखने में काफी ग्लैमरस लगती हैं। वाकई टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने साल 2006 WWE में भी हिस्सा लिया था।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

ब्रिटनी (डायमंड डलास पेज की बेटी)

WWE के मशहूर रेसलर डायमंड डलास पेज की बेटी ब्रिटनी पेशे से एक योगा टीचर हैं। वह देखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। उनकी सुंदरता के लाखों दीवाने हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

स्टेफनी मैकमोहन (विन्स मैकमोहन की बेटी)

विन्स मैकमोहन की बेटी स्टेफनी मैकमोहन भी बला की खूबसूरत लगती हैं। वह बार रिंग में भी उतरती दिखाई दी हैं। स्टेफनी पिता के साथ मिलकर WWE चलाती हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

एरियल टील टंबस (रॉडी पाइपर की बेटी)

एरियल टील टंबस मशहूर रेसलर रॉडी पाइपर की बेटी हैं। वह एक अभिनेत्री हैं। अभी तक वह कई हॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा भी खेल चुकी हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

नोले फॉले (मिक फॉले की बेटी)

नोले सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं। मिल फॉले की बेटी अपनी खूबसूरती का जलवा चारों तरफ की बिखेरती हुई नजर आती हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN

मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर

धनश्री वर्मा की इन 5 आउटफिट में ढाएं कहर, ऑफिस वाले बन जाएंगे फैन

ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला टेनिस प्लेयर

30 हजार पेंशन पर गुजारा कर रहे कांबली, सचिन को लेकर कही ये बात