जवानी में हीरो को टक्कर देते थे राहुल द्रविड़, पर्सनालिटी तो देखिए
Cricket Jan 11 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Getty
Hindi
राहुल द्रविड़ का जन्मदिन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ आज 11 जनवरी 2025 को 52 वर्ष के हो गए हैं। अपने करियर में उन्होंने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।
Image credits: insta/rahuldravidofficial
Hindi
'द वॉल' के नाम से मशहूर
राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है। वह जब बल्लेबाजी करने आते थे, तो उनका विकेट निकलना किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता था।
Image credits: insta/rahuldravidofficial
Hindi
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की बौछार
अपने इंटरनेशनल करियर में राहुल द्रविड़ ने रनों की बौछार की है। उन्होंने 164 टेस्ट और 344 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 13288 और 10889 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
उनके आगे घुटने टेकते थे गेंदबाज
द्रविड़ के आगे गेंदबाज घुटने टेक देते थे, क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते थे, तो उन्हें आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे।
Image credits: Getty
Hindi
काफी हैंडसम दिखते थे द्रविड़
द्रविड़ जवानी में किसी हीरो से कम नहीं लगते थे। उनकी खूबसूरती पर कई हसीनाएं फिदा थीं। क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी चर्चा में रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अट्रैक्टिव स्पोर्ट्स खिलाड़ी का अवॉर्ड
उनकी पर्सनालिटी के लिए साल 2004 में इस भारतीय क्रिकेटर को अट्रैक्टिव स्पोर्ट्स पर्सन का अवार्ड भी दिया गया था। इस मामले में उन्होंने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी पछाड़ दिया था।
Image credits: insta/rahuldravidofficial
Hindi
युवराज को भी दिया मात
सानिया मिर्जा के साथ-साथ उन्होंने युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी को भी पर्सनालिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया था। उनकी पर्सनालिटी के चर्चे चारों तरफ होते थे।