आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है।
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारा और पहले बैटिंग करनी पड़ी। मुंबई की टीम 20 ओवर में 157 ही बना सकी।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी पूरे मैच के दौरान हावी रहे और मुंबई के किसी भी बैटर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनर ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं टिम डेविड ने 31 रनों की पारी खेली।
चेन्नई की तरफ से बेन स्टोक्स की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका मिला और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करके सीएसके की जीत तय कर दी।
मुंबई इंडियंस के सामने 157 रनों को डिफेंड करने का मौका रहा लेकिन टीम के तीन गेंदबाज सिर्फ 1-1 विकेट ही ले पाए।
चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने फिर कामयाब बॉलिंग की और 3 ओवर में 31 रन देकर 2 जरूरी विकेट हासिल किए। तुषार फिर से छा गए।
चेन्नई के एक ओपनर जल्दी आउट हो गए लेकिन फिर रितुराज गायकवाड़ और रहाणे ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया।
चेन्नई की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह रोहित शर्मा से बात की, वह बताता है कि यह खिलाड़ी महान क्यों है।
चेन्नई बनाम मुंबई के मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम पीली जर्सी से पटा रहा। दर्शक चाहते थे कि होम ग्राउंड पर मुंबई जीते लेकिन वे धोनी के रन बनाते भी देखना चाहते थे।