Hindi

बड़ी-बड़ी हिरोइनों को मात देती हैं RCB कैप्टन की वाइफ

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की वाइफ इमारी विसर बेहद सुंदर हैं और वे कई एक्ट्रेसेस की खूबसूरती को मात देती हैं।

Hindi

2013 में की थी दोनों ने शादी

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और इमारी विसेर ने 10 साल पहले 2013 में शादी की थी।

Image credits: insta
Hindi

मार्केटिंग मैनेजर हैं इमारी विसेर

आरसीबी कप्तान डू प्लेसिस की वाइफ इमारी विसेर पेशे से मार्केटिंग मैनेजर हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बेहद खूबसूरत है यह जोड़ी

साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने वाले डू प्लेसिस की वाइफ बेहद खूबसूसरत हैं और हीरोइनें भी उनके सामने फेल हैं।

Image credits: insta
Hindi

दोनों की दो बेटियां भी हैं

फाफ डू प्लेसिस और इमारी विसेर की दो खूबसूरत बेटियां हैं। दोनों की तस्वीरें यह कपल सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

Image credits: insta
Hindi

लव लाइफ रही है सुर्खियों में

फाफ डू प्लेसिस और इमारी की लव लाइफ भी सुर्खियों में रही है। इस वक्त डू प्लेसिस आईपीएल मं कमाल कर रहे हैं।

Image credits: insta
Hindi

ग्लैमरस हैं इमारी विसेर

आरसीबी कप्तान की वाइफ इमारी विसेर बेहद खूबसूरत हैं। फाफ डू प्लेसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल की कई तस्वीरें हैं।

Image credits: insta
Hindi

आरबीसी को मैच जिता रहे डू प्लेसिस

आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस बार खिताब जिताने की मुहिम में जुटे हैं डू प्लेसिस। यही वजह है कि वे ओपनिंग करते हैं।

Image credits: PTI

दिल्ली कैपिटल्स की महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

IPL 2023 1st Century: हैरी ब्रुक ने कैसे जड़ी सीजन की पहली सेंचुरी?

IPL 2023: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन शामिल

Dhoni's 200th IPL match: देखें माही की अब तक की 10 बेस्ट इनिंग्स