मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। रोहित ने कुल 143 मैच में में 79 जीते हैं और 60 मैच हारे हैं।
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में धोनी का नाम शामिल है। एमएस धोनी ने आईपीएल में कुल 211 मैच खेले हैं जिसमें 124 जीते और 86 मैच हारे हैं।
बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के लिए कप्तानी कर चुके विराट कोहली तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। विराट ने कुल 140 मैच में कप्तानी की। इसमें 64 मैच जीते और 69 हारे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार ट्रॉफी दिलाने वाले गौतम गंभीर ने कुल 129 मैच में कप्तानी की है। इसमें 71 मैच जीते हैं और 57 में हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानी कर चुके एडम गिलक्रिस्ट पांचवें नंबर पर हैं। गिलक्रिस्ट ने 74 मैच खेले हैं जिसमें 35 में जीत और 39 मैच में हार मिली है।
डेविड वार्नर इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। वे हैदारबाद के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। वार्नर ने अपनी कप्तानी में कुल 69 मैच खेले जिसमें 35 जीते और 29 हारे हैं।
श्रेयस अय्यर इस बार चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस ने अपनी कप्तानी में कुल 55 मैच खेले हैं जिसमें 27 जीते और 26 मैच हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी दिवगंत शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल्स को पहला सीजन जिताया था। वार्न ने अपनी कप्तानी में कुल 55 मैच खेले जिसमें 30 जीते और 24 हारे।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने कुल 53 मैच में कप्तानी की। जिसमें 28 मुकाबले जीते और 24 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
महान बल्लेबाज सचित तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 51 मैचों में कप्तानी की। जिसमें 31 मैच जीते और 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।