रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ। वह यूपी से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 2018 से केकेआर की टीम का हिस्सा हैं।
रिंकू सिंह के पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। रिंकू सिंह भी अपने पिता के साथ बाइक पर सिलेंडर की घर-घर डिलीवरी करने जाया करते थे।
रिंकू सिंह ने इंटरव्यू में बताया था कि मुझे कोचिंग में झाड़ू पोछा लगाने की जॉब मिली थी, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं जानता था कि क्रिकेट ही मेरे लिए सब कुछ है।
2012 में अंडर 16 टीम में रिंकू सिंह ने पहले ही मैच में 154 रन बना दिए। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
2018 में केकेआर की टीम ने 80 लाख रुपए में रिंकू सिंह को अपनी टीम में शामिल किया और आज वो टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं।
2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान रिंकू सिंह के घुटने में इंजरी हो गई थी और उनका ऑपरेशन हुआ था। वह 6-7 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया।
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 20वें ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। उन्होंने 21 बॉल में 48 रन बना बनाए, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल हैं।
एमएस धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए 20वें ओवर में 23 रन बनाए थे। रिंकू सिंह ने धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और 20वें ओवर में 34 रन बनाए
रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैचों में 2875 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 50 मैचों में 1749 रन और 20 आईपीएल मैच में 349 रन बनाए हैं।
रविवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का लक्ष्य केकेआर को दिया, जिसे केकेआर ने आखिरी ओवर में आखिरी बॉल में हासिल कर लिया।
रिंकू सिंह के अलावा केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने भी 40 बॉल में 83 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत नींव दी। वहीं कप्तान नितीश राणा ने भी 45 रनों की पारी खेली।