Hindi

IPL 2024: CSK के लिए माही चुनेंगे नया कप्तान, ये नाम चर्चा में

Hindi

CSK के कप्तान में हो सकता है बदलाव

चर्चा के है आईपीएल 2024 में CSK की कप्तानी में बदलाव की चर्चा है। खास बात ये है कि माही को ही नया कप्तान चुनने की जिम्मेदारी दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

धोनी और कोच फ्लेमिंग तय करेंगे नया कप्तान

चेन्नई की टीम को लेकर आईपीएल शुरू होने से पहले नए कप्तान को लेकर अटकले तेज हो गई हैं। धोनी और कोच स्टुअर्ट फ्लेमिंग मिलकर नया कप्तान तय करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

चर्चा में पहला नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का

चेन्नई सुपर किंग्स में नया कप्तान चुने जाने की चर्चा के बीच पहला नाम जो सामने आ रहा है वह है ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का। पिछले आईपीएल फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा।

Image credits: social media
Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ भी रेस में

सीएसके के कप्तान की रेस में अगला नाम ऋतुराज गायकवाड का है। उन्हें भी टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

आजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार

सीएसके के कप्तान को लेकर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी चर्चा की जा रही है। रहाणे ने वनडे और टी-20 मैचों में पहले भी कप्तानी की हुई है।

Image credits: social media

IPL 2024 से पहले केकेआर पर संकट, कप्तान श्रेयस अय्यर को इंजरी

Ambani's की पार्टी में करीना-आलिया को टक्कर देती 10 क्रिकेटर्स की वाइफ

Anant-Radhika Pre wedding में गबरू जवान दिखें ये क्रिकेटर्स

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग में पहुंचे ये स्पोर्ट्स सितारे