Hindi

IPL 2024 से पहले केकेआर पर संकट, कप्तान श्रेयस अय्यर को इंजरी

Hindi

आईपीएल सीजन-17 से पहले केकेआर कप्तान श्रेयस घायल

आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही केकेआर के सामने मुसीबत आ गई है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर घायल हो गए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रणजी ट्रॉफी मैच में श्रेयस को हुई बैक इंजरी

हाल ही में हुए मुंबई और विदर्भ के बीच हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी की समस्या हो गई है। श्रेयस ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार 95 रन बनाए थे। 

Image credits: social media
Hindi

पिछले साल आईपीएल से बाहर रहे थे श्रेयस

श्रेयस अय्यर पिछले साल आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल सके थे। अप्रैल 2023 में ही उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी। इसबार भी शुरुआती मैचों में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

आईपीएल में श्रेयस का है शानदार रिकॉर्ड

IPL मैचों में श्रेयस ने 125.38 के स्ट्राइक रेट से 2776 रन बनाए हैं। IPL में उन्होंने 19 हॉफ सेंचुरी की हैं। 96 उनका बेस्ट स्कोर है। श्रेयस ने 237 चौके और 99 छक्के भी जड़े हैं।

Image credits: social media
Hindi

इस बार बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं श्रेयस

श्रेयस अय्यर को इस बार बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। 2023 के वर्ल्ड कप में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

ऐसा है श्रेयस का टेस्ट और वनडे का प्रदर्शन

श्रेयस ने 14 टेस्ट मैचों में 37.23 के एवरेज से 782 रन बनाए हैं। जबकि 59 वनडे मैचों में 2383 रन बनाए हैं। श्रेयस ने टेस्ट में एक शतक जबकि वनडे में 5 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। 

Image credits: social media

Ambani's की पार्टी में करीना-आलिया को टक्कर देती 10 क्रिकेटर्स की वाइफ

Anant-Radhika Pre wedding में गबरू जवान दिखें ये क्रिकेटर्स

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग में पहुंचे ये स्पोर्ट्स सितारे

इस क्रिकेटर के पास है धोनी-विराट से महंगा घर, रहती है रानियों की तरह