IPL की हर मैच का होता है इंश्योरेंस, रद्द हुआ तो मिलते हैं इतने पैसे
Cricket Mar 23 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:socia media
Hindi
IPL के हर मैच का होता है बीमा
आईपीएल के हर मैच और प्लेयर का इंश्योरेंस होता है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी और BCCI हर मैच और खिलाडि़यों का बीमा करवाते हैं। इससे किसी नुकसान की भरपाई की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
IPL मैच और खिलाड़ी का बीमा क्यों
लीग की टीमें और BCCI सभी प्लेयर का बीमा कराते हैं। हर मैच, वेन्यू तक का बीमा होता है। किसी कारण मैच रद्द होता है तो फ्रेंचाइजी को पैसों और BCCI को स्पांसर से नुकसान नहीं होता है।
Image credits: social media
Hindi
आईपीएल में बीमा में क्या कवर होगा
मैच, वेन्यू के अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे फीस का कुछ हिस्सा मिलता है। मैच में बढ़ते रिस्क को देखते फ्रेंचाइजी टीमें और BCCI इंश्योरेंस का सम-एश्योर्ड बढ़ा रही हैं
Image credits: Getty
Hindi
IPL मैच रद्द होने पर कैसे काम करता है बीमा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई मैच या वेन्यू रद्द होता है तो बीमा सम-एश्योर्ड का पैसा टीम को मिल जाता है। इसका भुगतान बीमा कंपनियों की तरफ से किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
चोटिल खिलाड़ी को कितनी फीस मिलती है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर चोटिल होकर कोई खिलाड़ी मैच से बाहर हो जाता है तो बीमा होने से उसे 50 प्रतिशत मैच का भुगतान बीमा कंपनियां करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
IPL का बीमा कितने में होता है
एक्सपर्ट्स ने बताया कि लीग की टीमें अपने इंश्योरेंस का पैसा लगातार बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। 2018 में सम एश्योर्ड 230 करोड़ था, जो 2021 में बढ़कर 4,000 करोड़ रुपए हो गया था।
Image credits: X
Hindi
आईपीएल लीग का बीमा किस कैटेगरी में आता है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि लीग का बीमा ज्यादातर जनरल इंश्योरेंस कैटेगरी में आता है। इस साल IPL पर लोकसभा चुनाव की वजह से जोखिम है, इसलिए सम-एश्योर्ड में भी काफी इजाफा हो सकता है।