Hindi

अटकलों पर विराम, भारत में ही खेले जाएंगे आईपीएल 2024 के सारे मैच

Hindi

22 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल सीजन-17

आईपीएल सीजन 17 इस बार 22 मार्च 2022 से शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएल के बीच पड़ रहा लोकसभा चुनाव

आईपीएल के बीच ही लोकसभा चुनाव भी पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल के मैचों को लेकर कई तरह की चर्चा भी होने लगी है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएल मैचों के यूएई में होने की चर्चा फैली

लोकसभा चुनाव के चलते अचानक चर्चा फैली की आईपीएल 2024 में सेकेंड फेज के मतदान यूएई में होंगे। बीसीसीआई के अधिकारी इसके लिए दुबई में बातचीत कर रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

भारत में आईपीएल के सारे मैच होने पर मुहर

आईपीएल के सारे मैचों के भारत में ही होने का दावा किया गया है। कहा गया है चुनाव के चलते मैच देश के बाहर नहीं शिफ्ट किया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

2014 में लोकसभा चुनाव पड़ने पर यूएई में कराए थे मैच

बीसीसीआई ने साल 2014 में आईपीएल के बीच लोकसभा चुनाव पड़ने पर यूएई में कराए थे आईपीएल के कई मैच।

Image credits: social media
Hindi

2019 में भी लोकसभा के बीच पड़ा था आईपीएल

ऐसा संयोग 2019 में भी पड़ा था कि आईपीएल के बीच ही लोकसभा चुनाव पड़ गया हो। हांलाकि 2019 में चुनाव के बावजूद सारे मैच भारत में ही आयोजित किए गए थे।

Image credits: ipl 7
Hindi

जल्द जारी होगा आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल

आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल भी जल्द ही जारी होगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।

Image credits: social media

IPL 2024: CSK के लिए माही चुनेंगे नया कप्तान, ये नाम चर्चा में

IPL 2024 से पहले केकेआर पर संकट, कप्तान श्रेयस अय्यर को इंजरी

Ambani's की पार्टी में करीना-आलिया को टक्कर देती 10 क्रिकेटर्स की वाइफ

Anant-Radhika Pre wedding में गबरू जवान दिखें ये क्रिकेटर्स