इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गेंदबाजों का भी जलवा रहा है। एक तरफ जहां बल्लेबाज हावी दिखे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी कहर बरपाते हुए नजर आए हैं।
इसी बीच आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो अभी तक इस सीजन पर्पल कैप का खिताब की रेस में शामिल हैं।
इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद का नाम एक नंबर पर आता है। उन्होंने 2 मैच में 7 विकेट लिए हैं।अहमद का बेस्ट बॉलिंग फिगर 18 रन देकर 4 विकेट है।
पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज शार्दूल ठाकुर हैं। ठाकुर ने 2 मैच में 6 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 34/4 है।
तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम आता है। हेजलवुड ने 2 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 21/3 है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम आता है। खलील ने 2 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 29/3 है।
पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साईं किशोर का नाम है। उन्होंने 1 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं।