IPL 2025 में बुलेट ट्रेन से भी तेज गति से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
Cricket May 18 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:ANI
Hindi
IPL 2025 का दोबारा आगाज
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते बंद हुआ आईपीएल अब दोबारा से शुरू हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर से बल्लेबाज अपनी बल्ले से धार दिखाने के लिए तैयार हैं।
Image credits: ANI
Hindi
रनों के रेस में कौन आगे?
इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो इस 18वें सीजन में बुलेट ट्रेन से भी तेज भाग रहे हैं। ऑरेंज कैप की होड़ रोमांचक हो गई है।
Image credits: ANI
Hindi
1. सूर्यकूमार यादव (MI)
नंबर 1 पर मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने अपने बल्ले से चमक बिखेरते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 510 रन बनाए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
2. साईं सुदर्शन (GT)
दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के क्लासिकल बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम आता है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों की 11 पारियों में 509 रन बना चुके हैं।
Image credits: ANI
Hindi
3. शुभमन गिल (GT)
इस लिस्ट गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। गिल ने अपने बल्ले से अब तक 11 मैचों की 11 इनिंग्स में 508 रन बनाए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
4. विराट कोहली (RCB)
चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आ चुके हैं। किंग ने अपने बल्ले से अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 505 बनाए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
5. जोस बटलर (GT)
पांचवें नंबर पर एक और गुजरात टाइटंस का बल्लेबाज जोस बटलर का नाम आता है। बटलर ने 11 मैचों की 11 पारियों में 500 रन जड़े हैं।इस खिलाड़ी का सीजन अब खत्म हो चुका है।