Hindi

IPL 2025 में टुकटुक की रफ्तार से फिफ्टी लगाने वाले 5 बल्लेबाज

Hindi

IPL 2025 का धमाका जारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को दोबारा शुरू हो गई है। बल्लेबाजों के द्वारा एक बार फिर से धमाका देखने को मिल रहा है।

Image credits: ANI
Hindi

कुछ बल्लेबाज बने टुकटुक एक्सप्रेस

लेकिन, आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो इस सीजन काफी स्लो गति से फिफ्टी जड़े हैं। इन्हें देख आपको टुकटुक की याद आ जाएगी।

Image credits: ANI
Hindi

1. विजय शंकर (CSK)

नंबर 1 पर चेन्नई सुपर किंग्स के विजय शंकर का नाम आता है। इस बल्लेबाज ने DC के सामने फिफ्टी जड़ने के लिए 43 गेंदों का सामना किया था।

Image credits: ANI
Hindi

2. रचिन रविंद्र (CSK)

दूसरे नंबर पर भी चेन्नई सुपर किंग्स के ही योद्धा का नाम है। रचिन रविंद्र ने MI के खिलाफ मुकाबले में फिफ्टी तो जड़ा, लेकिन उसके लिए उस्ताद 42 गेंदे खेल गए।

Image credits: ANI
Hindi

3. यशस्वी जायसवाल (RR)

नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम है। वैसे तो ये तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन PBKS के सामने 40 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी।

Image credits: ANI
Hindi

4. लियम लिविंगस्टन (RCB)

नंबर चार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सूरमा लियम लिविंगस्टन आए हैं। इस अंग्रेजी बल्लेबाज ने GT के खिलाफ मुकाबले में 39 गेंद खेलकर पचासा लगाया।

Image credits: ANI
Hindi

5. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)

सोचिए टॉप 5 में से 3 बल्लेबाज CSK के ही हैं। पांचवें पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है, जिन्होंने RR के खिलाफ फिफ्टी लगाने के लिए 37 गेंदों का सामना किया। ये सभी टुकटुक एक्सप्रेस बन गए।

Image credits: ANI

टी20 में राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज गति से 8000 रन बनाने वाले 5 शूरवीर

IPL 2025 में बुलेट ट्रेन से भी तेज गति से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

सिर्फ वनडे खेलकर BCCI से करोड़ों छापेंगे विराट कोहली

स्मृति मंधाना से ज्यादा क्यूट दिखने वाली 5 विदेशी महिला क्रिकेटर