भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर को 31 साल के हो गए हैं। आज वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच भी खेलेंगे। अपने क्रिकेट करियर से वो कितनी कमाई करते हैं, आइए जानें-
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ करीब 60 से 70 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL सैलरी और कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट है।
जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ग्रेड ए+ लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए अभी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, 1 वनडे के लिए ₹6 लाख और एक T20I के लिए 3 लाख रुपए दिया जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हैं। 2025 में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया है।
जसप्रीत बुमराह कई लग्जरी ब्रांड को इंडोर्स करके भी करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। जिसमें से ASICS, वनप्लस, बोट और थम्स अप जैसे बड़े ब्रांड शामिल है।
जसप्रीत बुमराह का मुंबई के अलावा अहमदाबाद में भी आलीशान घर है। उनके मुंबई वाले फ्लैट की कीमत करीब 2 करोड़ और अहमदाबाद वाले घर की कीमत करीब 3 करोड़ है।
जसप्रीत बुमराह को लग्जरी कार का भी बहुत शौक है। उनके पास निसान की गॉडजिला स्पोर्ट्स कार है। इसके अलावा मर्सिडीज मेबैक एस 560, Velar SUV जैसी कारें हैं।