Hindi

महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह

Hindi

जसप्रीत बुमराह का बर्थडे

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर को 31 साल के हो गए हैं। आज वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच भी खेलेंगे। अपने क्रिकेट करियर से वो कितनी कमाई करते हैं, आइए जानें-

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ करीब 60 से 70 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL सैलरी और कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट है।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

BCCI से हर साल 7 करोड़ कमाते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ग्रेड ए+ लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

हर मैच से लाखों कमाते हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए अभी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, 1 वनडे के लिए ₹6 लाख और एक T20I के लिए 3 लाख रुपए दिया जाता है।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

मुंबई इंडियंस से कितना कमाते हैं बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हैं। 2025 में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया है।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

जसप्रीत बुमराह के ब्रांड एंडोर्समेंट

जसप्रीत बुमराह कई लग्जरी ब्रांड को इंडोर्स करके भी करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। जिसमें से ASICS, वनप्लस, बोट और थम्स अप जैसे बड़े ब्रांड शामिल है।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

जसप्रीत बुमराह का आलीशान घर

जसप्रीत बुमराह का मुंबई के अलावा अहमदाबाद में भी आलीशान घर है। उनके मुंबई वाले फ्लैट की कीमत करीब 2 करोड़ और अहमदाबाद वाले घर की कीमत करीब 3 करोड़ है।

Image credits: Instagram@jaspritb1
Hindi

जसप्रीत बुमराह का कार कलेक्शन

जसप्रीत बुमराह को लग्जरी कार का भी बहुत शौक है। उनके पास निसान की गॉडजिला स्पोर्ट्स कार है। इसके अलावा मर्सिडीज मेबैक एस 560, Velar SUV जैसी कारें हैं।

Image credits: Instagram@jaspritb1

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर

IPL Flashback: 2019 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?