Hindi

बुमराह के बेटे की पहली तस्वीर, संजना गणेशन का क्यूट कमेंट पढ़ा क्या?

Hindi

ताकि नजर न लगे

जसप्रीत बुमराह ने बेटे की फोटो तो शेयर की है लेकिन चेहरे पर इमोजी लगा दिया है। ताकि किसी की नजर न लगे। बच्चे के जन्म के बाद से यह कपल काफी खुश दिखाई दे रहा है।

Image credits: insta
Hindi

बेटे के पिता बने हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने हाल ही में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। जसप्रीत ने अपने बेटे की पहली झलक दिखलाई है और इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।

Image credits: insta
Hindi

जसप्रीत बुमराह का कैप्शन

अपने न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय की फोटो पर जसप्रीत बुमराह ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। बुमराह ने लिखा माय लिटिल सनसाइन। इस फोटो के साथ बुमराह की मुस्कान फैंस को पसंद आ रही है।

Image credits: Social media
Hindi

संजना गणेशन का कमेंट

इस खूबसूरत तस्वीर पर वाइफ संजना गणेशन ने भी बेहद क्यूट कमेंट किया है। संजना ने लिखा माई फेवरेट ब्वॉयज। इसके साथ ही संजना ने दिल की इमोजी भी लगाई है।

Image credits: insta
Hindi

4 सिंतबर को बेटे का जन्म

संजना गणेशन ने इसी साल 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया। इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गए थे और बेटे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए।

Image credits: insta
Hindi

बुमराह के बेटे का क्या नाम

जसप्रीत बुमराह ने इस पोस्ट के साथ अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के बेटे का नाम अंगद है। सोशल मीडिया पर इसे पसंद किया जा रहा है।

Image credits: our own
Hindi

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा

बेटे के जन्म पर जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट किया कि हमारा छोटा सा परिवार खुशियों से भर गया है क्योंकि एक नन्हा मेहमान अंगद जसप्रीत बुमराह हमारी दुनिया में आ गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जीवन का नया चैप्टर खुला

जसप्रीत बुमराह ने अपने पोस्ट में लिखा की बेबी ब्वॉय के आने से हमारी लाइफ का एक नया चैप्टर खुल गया है। ऐसा लग रहा है मानों हम चांद पर पहुंच गए हैं। यह लाइफ का सबसे खूबसूरत दिन है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां से बेहद प्यार करते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद जसप्रीत की मां ने उन्हें पाल पोषकर बड़ा किया। पाकिस्तान मैच से पहले भी मां से मिले।

Image credits: Instagram
Hindi

वनडे वर्ल्डकप में जसप्रीत बुमराह

वनडे वर्ल्डकप 2023 में जसप्रीत बुमरान ने शानदार गेंदबाजी की और 19 विकेट चटकाए। पूरे वर्ल्डकप के दौरान बुमराह की गेंदबाजी घातक होती रही। बुमराह टीम इंडिया के स्टार बॉलर हैं।

Image credits: X
Hindi

परिवार के साथ हैं जसप्रीत बुमराह

वनडे वर्ल्डकप 2023 खत्म होने के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों की तरह जसप्रीत बुमराह परिवार को पूरा समय दे रहे हैं। बेबी ब्वॉय के साथ खेल रहे हैं और अपनी खुशियां शेयर कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

कार एक्सिडेंट में घायल के लिए मसीहा बने शमी, जानें कैसे किया रेस्क्यू

T20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 सबसे खतरनाक रिकॉर्ड, एक बेहद शॉकिंग

IPL 2024 Auction से पहले सबसे बड़ी डील, कप्तानों का बदल जाएगा रोल

क्या है IPL ट्रेड विंडो-कब तक ओपन, किन खिलाड़ियों लगा सबसे बड़ा दांव