Hindi

वनडे और टेस्ट खेलकर भी BCCI से करोड़ों रुपए छापते हैं केएल राहुल

Hindi

IPL 2025 में केएल राहुल का धमाका

केएल राहुल के लिए IPL 2025 का सीजन बेहद ही दमदार रहा। भले ही उनकी टीम टीम दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करके दिखाई।

Image credits: own insta
Hindi

टी20i में होगी वापसी?

उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने आने वाले समय में भारत के लिए खेलने की इच्छा भी जताई है।

Image credits: own insta
Hindi

कमाई में भी हिट हैं राहुल

खेल के अलावा केएल राहुल कमाई के मामले में भी काफी हिट हैं। उन्होंने अपने मेहनत के दम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति रखी है। क्रिकेट से उनकी अच्छी कमाई होती है।

Image credits: own insta
Hindi

राहुल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में

इसके अलावा केएल राहुल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड ए में शामिल हैं। उन्हें इस बार नई कॉन्ट्रैक्ट में भी उसी ग्रेड में ही रखा गया है।

Image credits: own insta
Hindi

कितनी मिलती है सैलरी?

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड ए में रहने वाले केएल राहुल को सालाना 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वो तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं।

Image credits: own insta
Hindi

किस फॉर्मेट के लिए कितना पैसा?

भले ही केएल राहुल को भारतीय टीम में वनडे और टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेलने का मौका मिलता है। लेकिन उन्हें टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख मिलते हैं।

Image credits: own insta
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई

क्रिकेट में अलावा केएल राहुल कई ब्रांड के लिए प्रमोशन भी करते हैं। उनके विज्ञापन करने के लिए वो कम्पनियों से करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: own insta

IPL में सबसे ज्यादा बार 50+ का पहाड़ा पढ़ने वाले 5 धुरंधर

पार्टी+फंक्शन में लगेंगी क्वीन, पहनें सारा तेंदुलकर जैसी 5 परफेक्ट आउटफिट

टी20 में सबसे तेज 1000+ का पहाड़ा पढ़ने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

IPL 2025 में सबसे ज्यादा नोट छापने वाले 5 विदेशी क्रिकेटर