पार्टी+फंक्शन में लगेंगी क्वीन, पहनें सारा तेंदुलकर जैसी 5 आउटफिट
Cricket May 25 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
सारा तेंदुलकर सुर्खियों में
सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी खूबसूरती को लेकर, तो कभी अपने लव लाइफ के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कमाल का फैशन सेंस
सारा तेंदुलकर का फैशन सेंस भी बेहद कमाल का है। वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, जिसके चलते हरेक ड्रेस उनके ऊपर प्यारा लगता है।
Image credits: own insta
Hindi
पार्टी+फंक्शन के लिए बेस्ट सारा के ड्रेसेज
इसी बीच आज हम आपको सारा तेंदुलकर के 5 शानदार आउटफिट को दिखाएंगे, जो आजकल के यंग गर्ल के लिए पार्टी+फंक्शन के लिए बेस्ट है।
Image credits: own insta
Hindi
1. ऑफ शोल्डर गाउन में दिखेंगे लाजवाब
यदि आप किसी दोस्त की नाइट पार्टी में एंजॉय करने के लिए जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपके लिए यह ऑफ शोल्डर गाउन बेस्ट हो सकता है। इसमें आप ग्लैमरस दिखेंगी।
Image credits: own insta
Hindi
2. काले साड़ी में लगेंगी क्वीन
किसी भी यंग लड़की के लिए साड़ी बेस्ट विकल्प माना जाता है, क्योंकि आप इसे किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहन सकते हैं। ऐसे में आप इस ब्लैक साड़ी को ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
3. हैवी वर्क लहंगा का नहीं होगा कोई तोड़
आपका प्लान किसी फेवरेट दोस्त की शादी में कमाल दिखना चाहते हैं, हैवी वर्क लहंगा ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज लाजवाब लगेगा।
Image credits: own insta
Hindi
4. पहनें सारा की तरह ये शॉट ड्रेस
आप किसी पार्टी में सबसे अलग और कमाल की दिखना चाहती हैं, तो सारा तेंदुलकर जैसी इस शॉट ड्रेस को ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: own insta
Hindi
5. जंपसूट आपके लिए होगा परफेक्ट
किसी शानदार पार्टी में बेस्ट चॉइस के लिए आप जरी वर्क जंपसूट पहन सकते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि सारा कितनी खूबसूरत लग रही हैं।