Hindi

मोहम्मद कैफ और पूजा लवस्टोरी: धर्म की दीवार तोड़कर लिखी प्यार की कहानी

Hindi

मोहम्मद कैफ का जन्मदिन

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ 1 दिसंबर को 45 साल के हो गए हैं। इलाहाबाद में जन्मे मोहम्मद कैफ ने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

मोहम्मद कैफ की लव स्टोरी

मोहम्मद कैफ की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने हिंदू धर्म की पूजा यादव से शादी की और धर्म, जात-पात से आगे बढ़कर अपनी लव स्टोरी पूरी की।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

कौन हैं पूजा यादव

पूजा यादव नोएडा की रहने वाली एक पत्रकार हैं, जिनके प्यार में मोहम्मद कैफ पहली नजर में ही पागल हो गए थे। आइए जानते हैं उनकी क्यूट सी लव स्टोरी के बारे में-

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

कैसे हुई थी कैफ और पूजा की मुलाकात

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद कैफ और पूजा यादव की मुलाकात साल 2007 में एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, उस समय पूजा इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थी।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

पहली मुलाकात में दिल हार बैठे कैफ

पूजा की खूबसूरती और उनके नेचर को देखकर मोहम्मद कैफ पहली मुलाकात में ही उनपर दिल हार बैठे थे। पूजा को भी पहली नजर में कैफ बेहद पसंद आए थे।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

4 साल डेट के बाद की शादी

कैफ और पूजा ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद 26 मार्च 2011 को दोनों ने नोएडा में शादी की। दो अलग धर्म से होने के बावजूद भी दोनों ने सात जन्म तक साथ रहने का फैसला किया।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

दो बच्चों की पेरेंट्स है पूजा और कैफ

मोहम्मद कैफ और पूजा यादव के दो बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे कबीर का जन्म 28 फरवरी 2012, जबकि बेटी ईवा का जन्म 2017 में हुआ था।

Image credits: Instagram@poojakaif
Hindi

क्रिकेट कमेंट्री करते हैं मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट कमेंट्री करते हैं। उन्होंने 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। 

Image credits: Instagram@poojakaif

किंग कोहली का कहर: वनडे क्रिकेट की 5 सबसे यादगार पारियां

IND vs SA वनडे में शतकों की झड़ी लगाने वाले 5 बल्लेबाज

Flashback: IPL 2017 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी

IND vs SA: क्या कोहली इस सीरीज में तोड़ देंगे 8 बड़े रिकॉर्ड?