मोहम्मद सिराज से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड
Cricket Jan 30 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Pinterest
Hindi
सुर्खियों में मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनका नाम आशा भोसले की पोती जनई भोसले के साथ जोड़ा गया।
Image credits: insta/mohammedsirajofficial
Hindi
बाद में हुआ सब साफ
हालांकि, बाद में दोनों ने एक दूसरे को भाई-बहन बताया, इसके बाद दोनों की चर्चाएं बंद हो गईं। अब एक नया ड्रामा सिराज को लेकर शुरू हो गया है।
Image credits: insta/zanaibhosle
Hindi
किसके साथ जुड़ा नाम?
मोहम्मद सिराज का नाम अब टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। पहले भी दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाई है।
Image credits: insta/mohammedsirajofficial
Hindi
दोनों कर रहे हैं डेट?
अब इसमें नया मामला सामने आया है, कि सिराज और माहिरा दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं और छुपाकर मिलते भी हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दोनों करते हैं एक दूसरे को फॉलो
इतना ही नहीं, फैंस बता रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रहे हैं। इसी के जरिए दोनों कनेक्ट होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कितनी अमीर हैं माहिरा?
मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा कमाई में काफी आगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास करीब 62 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है।
Image credits: insta/mahirasharma
Hindi
सिराज की कितनी है नेटवर्थ?
वहीं, मोहम्मद सिराज की नेटवर्क देखें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कुल 57 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति है। इस मामले में वह अपनी गर्लफ्रेंड से पीछे हैं।