नॉनवेज में क्या खाना पसंद करते हैं मोहम्मद सिराज?
Hindi

नॉनवेज में क्या खाना पसंद करते हैं मोहम्मद सिराज?

SRH के खिलाफ सिराज का कहर
Hindi

SRH के खिलाफ सिराज का कहर

गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आग जैसी गेंदबाजी की। उन्होंने किसी बल्लेबाज को क्रीज पर पैर जमाने नहीं दिया।

Image credits: ANI
झटके 4 विकेट
Hindi

झटके 4 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Image credits: Insta/ mohammedsirajofficial
RCB के खिलाफ भी ढाया था कहर
Hindi

RCB के खिलाफ भी ढाया था कहर

मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था। उस मैच में भी 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Image credits: ANI
Hindi

नॉनवेज खाने के शौकीन

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खाने में नॉनवेज खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वह अपनी डाइट में मांसाहारी भोजन का सेवन जरूर करते हैं।

Image credits: Insta/ mohammedsirajofficial
Hindi

सिराज का फेवरेट नॉनवेज फूड

मोहम्मद सिराज को नॉनवेज में चिकन और मटन खाने का काफी ज्यादा शौक है। दोनों चीजों को वह अपने डाइट में शामिल करते हैं।

Image credits: Insta/ mohammedsirajofficial
Hindi

चिकन बिरयानी भी खाते हैं सिराज

गुजरात टाइटंस के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज चिकन बिरयानी खाने के भी काफी शौकीन हैं। इसका जिक्र खुद उन्होंने कर रखा है।

Image credits: Insta/ mohammedsirajofficial

ऑफिस के लिए एकदम फिट है सारा तेंदुलकर की ये 7 आउटफिट, 1 में लगेंगी किलर

PBKS vs RR: इन 10 Pics में समझिए कैसे राजस्थान ने पंजाब को चटाई धूल?

CSK की हार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, MS Dhoni यूं ही बदनाम

निकोलस पूरन की वाइफ संग 8 रोमांटिक Pics